UP: ट्रैक्टर-ट्रॉली ले उड़े चोर का नहीं था कुछ अता-पता, पुलिस ने लगाया दिमाग और पहुंची सीधा घर, गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. रामगढ़ताल क्षेत्र में ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी. पुलिस ने कुछ इस तरह दिमाग लगाया कि सीधे चोर के घर तक पहुंच गई, और ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद करने के साथ चोर के पिता को भी पकड़ लाई.
Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का फिल्मी तरीके से खुलासा किया है. रामगढ़ताल क्षेत्र में ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ना केवल चोर के घर तक पहुंची बल्कि ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद करने के साथ चोर के पिता को भी पकड़ लाई है. पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए 36 जगहों से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया और चोर के घर तक पहुंचने में कामयाब हुई, जिससे इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस टीम को मिला 20 हजार रुपए का इनाम
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने इस कार्य के लिए रामगढ़ ताल थाने की पुलिस टीम को 20 हजार रुपये नगद इनाम भी दिया है. गोरखपुर एडीजी हर चौराहों और प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अलग-अलग तरीके से पहल अख्तियार कर रहे हैं, जिससे अपराध पर अंकुश लग सके और अपराधी सलाखों के पीछे रहें. सीसीटीवी फुटेज की मदद से गोरखपुर की पुलिस 120 किलोमीटर दूर आरोपी के घर तक पहुंच गई और कुछ दिन पहले गोरखपुर की रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी की घटना का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है.
सीसीटीवी फुटेज के चोरों तक पहुंची पुलिस
दरअसल, 11 सितंबर की रात हरपुर बुदहट की खैरी गांव निवासी संजय की ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली गोरखपुर की रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की तारामंडल में केनरा बैंक के सामने से चोरी हो गई थी. अगले दिन संजय ने इस मामले को लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे फुटेज के जरिए चोर को पकड़ने में जुट गई. पुलिस द्वारा छानबीन में यह पता चला कि चोर ट्रैक्टर को देवरिया की तरफ ले गया है. पुलिस ने 36 सीसीटीवी कैमरे फुटेज की मदद से रामगढ़ ताल थाने की पुलिस गौरी बाजार पेट्रोल पंप तक पहुंची.
चोर के घर पहुंच गई पुलिस
पुलिस छानबीन में यह जानकारी मिली की ट्रैक्टर चोर ने पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया था और वहां पर ऑनलाइन पेमेंट किसी के माध्यम से मंगवाया था, जिसके नंबर को पुलिस ट्रेस किया तो वह नंबर प्रमोद चौरसिया नाम के व्यक्ति का मिला, जिसके जरिए पुलिस चोर के घर पहुंची.
आरोपी निकला शातिर चोर
पुलिस टीम मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र की चक्की मूसा डीहा गांव पहुंची, वहां पर पुलिस ने उसके घर से ट्रैक्टर और ईट बरामद की, वहां उसके पिता लाल जी चौहान को पुलिस ने अरेस्टर किया उनके माध्यम से जानकारी हुई कि उनका बेटा धनंजय चौहान यहां पर गाड़ी लाया है. पुलिस टीम ने धनंजय का अपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि वह शातिर चोर है और इससे पहले भी कई चोरी में वह शामिल रह चुका है.
रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर