10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में 40 नामजद और 600 अज्ञात को खिलाफ केस दर्ज, EVM में हेराफेरी के नाम पर माहौल खराब करने का आरोप

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान वाराणसी में चुनावी प्रक्रिया में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले में जैतपुरा थाने में 40 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Varanasi News: वाराणसी विधानसभा चुनाव 2022 में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. ईवीएम बदलने का आरोप लगाकर 8 घंटे से ज्यादा बवाल करने के मामले में सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का सिलसिला जारी है. 9 मार्च को लालपुर थाने में दो मुकदमा दर्ज होने के बाद अब वाराणसी के जैतपुरा थाने में 40 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सपा कार्यकर्ताओं ने EVM में हेराफेरी के नाम पर किया बवाल

प्रभारी निरीक्षक की तहरीर के आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है. वाराणसी में 7 मार्च को 8 विधानसभा के मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन को पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अंदर रखने के बाद बाहर 3 लेयर की सुरक्षा में रखा गया था. बीते 8 मार्च को देर शाम पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से EVM मशीनें यूपी कॉलेज जाते समय सपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोककर जमकर बवाल किया था.

40 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

8 घंटे से ज्यादा शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस को नाकेबंदी कर के रोकना पड़ा था. 9 मार्च को इस पूरे मामले में चुनाव आयोग ने एडीएम को सस्पेंड कर दिया था. 9 मार्च की शाम को ही एडीजी के ड्राइवर और एक राहगीर के तहरीर पर लालपुर थाने पर तीन 100 अज्ञात पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने वीडियो व फोटो के जरिये अज्ञात उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई किए जाने की बात कही थी. वाराणसी पुलिस ने इसके बाद एक और मुकदमा दर्ज किया. सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाराणसी के जैतपुरा थाने में कुल 40 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की अदला-बदली का लगाया आरोप

वाराणसी जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, 8 मार्च को शाम उनकी ड्यूटी पहाड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के पास लगी थी. पहड़िया पर सपा कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में ट्रेनिंग की ईवीएम को देख कर हेरफेर करने का आरोप लगाकर कर हंगामा किया था. सपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोकने के बाद सोशल मीडिया पर आहवान किया कि सभी कार्यकर्ता पहड़िया पहुंचे ईवीएम की अदला-बदली की अफवाह को लेकर जैतपुरा के कमलगड्हा, छोहरा, पीलीकोठी, जैतपुरा छहमुहानी, ख्वाजापुरा, काजीसादुल्लाहपुरा, बड़ी बाजार, दोषीपुरा सहित आसपास के इलाकों के हजारों लोगों ने गोलगड्डा तिराहे पर सड़क जाम कर दिया था.

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की गई नारेबाजी

पुलिस ने सभी को वहा पर नाकेबंदी कर रोका और समझाने का प्रयास किया जा रहा था. वाराणसी की जैतपुरा थाने की पुलिस और अधिकारियो द्वारा भीड़ को समझाया जा रहा था. उसी दौरान भीड़ में शामिल लोगो द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव

पुलिस के खिलाफ और जिला प्रशासन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. पुलिस के द्वारा जब लोगों को घर वापस जाने के लिए कहा गया तो भीड़ में शामिल लोगों द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. पथराव कर रही भीड़ से पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. उपद्रवियों के द्वारा जैतपुरा थाने की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

8 मार्च को पुलिस पर किया था पथराव

वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की 8 मार्च को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अफवाह फैला कर पहड़िया पर चक्का जाम और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था. उसी दिन 8 मार्च को ही थाना जैतपुरा में भी ईवीएम की अदला बदली का आरोप लगाकर सड़क को जाम किया था और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था.

600 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

इस पूरे मामले में 9 मार्च को लालपुर में थाने में 300 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही जैतपुरा थाने में भी प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय की तहरीर पर 40 नामजद और करीब 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें