यूपी पुलिस के एक सिपाही ने दो दिनों कोरोना ठीक करने का किया दावा, जानें फिर योगी सरकार ने क्या किया
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सिविल पुलिस के एक सिपाही के COVID-19 महामारी को दो दिन में ठीक करने के दावे का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं.
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में सिविल पुलिस के एक सिपाही के COVID-19 महामारी को दो दिन में ठीक करने के दावे का वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं.
मथुरा जनपद के एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने सपने में भगवान द्वारा दर्शन दिए जाने का दावा करते हुए कहा था कि भगवान शंकर के मंदिर में देसी गाय ले जाए तो कोरोना के सभी मरीज ठीक हो जाएंगे.
वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने वीडियो में नजर आ रहे थाना गोविंदनगर के सिपाही रामसेवक यादव को लाइन हाजिर कर दिया है. इस वीडियो में यादव ने कई बार यह दावा किया है कि वह कोरोना को दो दिन में ठीक कर देगा.
यादव का कहना है कि उसे सपने में भगवान ने दर्शन देकर कहा था कि भोलेनाथ के मंदिर में एक देसी गाय ले जाओ, तो कोरोना के सभी मरीज ठीक हो जाएंगे. एसएसपी ने उसके खिलाफ अवैज्ञानिक धारणा फैलाने के कारण लाइन हाजिर कर मामले का पता लगाने को कहा है.
एसपी (सिटी) अशोक कुमार मीणा ने कहा, मुझे पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है. कप्तान साहब के आदेश के अनुरूप जांच में पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. वैसे इस बीमारी को इस प्रकार से ठीक कर देने का दावा कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकता, जैसाकि सिपाही रामसेवक यादव द्वारा दावा करने की बात सामने आ रही है.
यूपी में क्या है कोरोना का अपडेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 465 हो गयी. वहीं संक्रमण के 591 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले 15 हजार का आंकडा पार कर गये. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 591 नये मामले सामने आये हैं.
संकमण के उपचाराधीन मामले 5477 हैं जबकि 9239 लोगों को ठीक हो जाने पर अस्पताल से छट्टी मिल चुकी है. प्रसाद ने कहा, मरीजों के ठीक होने की दर अभी भी 61 प्रतिशत के आसपास है. संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 30 और मौतें हो गयीं और इस प्रकार जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 465 हो गयी है.
उन्होंने कहा, मंगलवार को प्रदेश में 16, 159 नमूनों की जांच की गयी, जो अब तक का सर्वाधिक आंकडा है. इससे पहले 15 हजार से अधिक नमूनों की जांच का आंकडा हमने पार किया था, लेकिन मंगलवार को प्रदेश में छह हजार का आंकडा पार हुआ.