Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले में एक सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक साथ मिलकर एक खेल के मैदान में नमाज आदा कर रहे हैं. फिलहाल, इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी है. जल्द ही लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
बिजनौर में सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने के वायरल वीडियो के संबंध में एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि, कुछ लोग खेल के मैदान में नमाज अदा कर रहे हैं. ये लोग कौन हैं, इसकी जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ मुस्लिम युवक खेल के मैदान में सामूहिक तौर पर नमाज पढ़ रहे हैं. नमाज़ पढ़ने का ये वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
खेल के मैदान में नमाज पढ़ी जाने का वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू समाज के संगठनों ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि जब खुले में नमाज पर पाबंदी है तो, इस तरह के मामले लगातार क्यों सामने आ रहे हैं. क्या ये कोई नई परंपरा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल, नमाज पढ़ी जाने का ये वीडियो थाना नगीना के गांधी मूर्ति झंडा चौक के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ रहे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर एक मंदिर है. इससे पहले लखनऊ के लुलु मॉल और प्रयागराज के रेलवे स्टेशन समेत युपी के अलग-अलग इलाकों से नमाज पढ़ने के वीडियो सामने आ चुके हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.