Aligarh News: स्वामी नरसिंहानंद का बड़ा विवादित बयान, बोले- AMU को बम से उड़ा दो, पुलिस ने दर्ज किया केस

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एएमयू के अमुटा चुनाव स्थगित करने के मामले पर कहा कि, एएमयू की बिल्डिंग को बमों से उड़ा देना चाहिए. हालांकि, इस बयान को लेकर पुलिस ने नरसिंहानंद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2022 9:11 AM
an image

Aligarh News: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एएमयू के अमुटा चुनाव स्थगित करने को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, एएमयू की बिल्डिंग को बमों से उड़ा देना चाहिए. नरसिंहानंद यहीं नहीं रुक इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी, नीतीश कुमार, लंपी वायरस, मदरसे, ज्ञानवापी और लखीमपुर खीरी मामले को लेकर जमकर हमला बोला.

नरसिंहानंद ने कही एएमयू को बम से उड़ाने की बात

नरसिंहानंद, अलीगढ़ में नौरंगाबाद स्थित सनातन सभागार में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन समारोह में शामिल हुए. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए जब उनसे एएमयू के अमुटा चुनाव को स्थगित करने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा ये इस्लाम का सबसे बड़ा गढ़ है. यहां से ही भारत के विभाजन की नींव रखी. जो हाल मदरसों का है, इसको भी बिल्कुल उड़ा देना चाहिए, इसमें जो रहते हैं, उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेजकर, जहां उनके दिमाग का इलाज हो सके, इस पूरी बिल्डिंग को ध्वस्त कर देना चाहिए, बमों से उड़ा देना चाहिए.

नरसिंहानंद समेत 3 पर मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह कुमावत ने बताया कि, भागवत महापुराण कथा के लिए अनुमति नहीं दी थी. इसमें यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने भाग लिया, इसके अलावा संप्रदाय विशेष के संस्थानों के संबंध में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग कर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस संबंध में अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में नरसिंहानंद समेत 3 पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ज्ञानवापी और लखीमपुर मामले पर दिया ये बयान

ज्ञानवापी को लेकर नरसिंहानंद ने कहा कि, वह मस्जिद नहीं है मंदिर है. हमें सारी मेहनत मक्केश्वर महादेव पर करनी चाहिए. मक्केश्वर महादेव हमारे पास आएं. पूरी दुनिया में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गईं हैं, वह हमारे पास होनी चाहिए. लखीमपुर मामले पर उन्होंने कहा कि वह अपराध नहीं, बल्कि इस्लाम का जिहाद है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर नरसिंहानंद ने कहा कि, यह एक मज़ाक है. राहुल गांधी, जो जिहादियों का खुलकर साथ देते हैं, उन्होंने और पूरे गांधी परिवार ने देश को बर्बाद कर दिया. वह पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाएं, पहले उन्हें जोड़ दें, फिर हम जुड़ जाएंगे. नीतीश कुमार पर वह बोले कि राजनीति मज़ाक बनके रह गई है, जब नीतीश बिना बीजेपी की बेशाखी के मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, तो प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे. नेताओं की सोच विकलांग हो चुकी है.

Exit mobile version