Bareilly News: फोन बंद कर फीनिक्स मॉल में घूम रही थीं लापता लड़कियां, पुलिस ने किया बरामद तो बताई ये वजह

लखनऊ के कृष्णानगर निवासी तीनों युवतियां बुधवार को कानपुर कार्यक्रम से लौटते वक्त लापता हो गईं. इनके मोबाइल फोन भी बंद थे. परिजनों ने देर तक घर न आने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लखनऊ पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर तलाश की तो लड़कियों ने...

By Sohit Kumar | November 11, 2022 8:34 AM

Bareilly News: यूपी की राजधानी से लापता 3 लड़कियां बरेली के फिनिक्स मॉल में टहल रहीं थीं, जिन्हें अब लखनऊ पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी इज्जतनगर थाना पुलिस को और फिर टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई. यह तीनों लड़कियां लगातार अपने बयान बदल रही हैं.

कार्यक्रम से लौटते वक्त लापता हो गई थीं लड़कियां

लखनऊ के कृष्णानगर निवासी तीनों युवतियां धार्मिक कार्यक्रम में सिंगर हैं. वह बुधवार को कानपुर कार्यक्रम से लौटते वक्त लापता हो गईं. इनके मोबाइल फोन भी बंद थे. परिजनों ने देर तक घर न आने पर लखनऊ के कृष्णा नगर में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लखनऊ पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर तलाश की.

बरेली आने के पीछे बताया ये कारण

पुलिस की जांच में गुरुवार को युवतियों की लोकेशन बरेली के पीलीभीत बाईपास पर स्थित फिनिक्स मॉल में मिली. इसके बाद तीनों को बरामद कर लखनऊ पुलिस बरेली के इज्जत नगर थाने ले गई. इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि, तीनों लड़की मोबाइल बंद कर बरेली आ गई थीं. यह बरेली आने को लगातार बयान बदल रही हैं. उनका कहना है कि परिवार वाले अधिक उम्र के युवक से शादी कर रहे थे. इसलिए दोस्त से 5 हजार रुपए उधार लेकर बरेली आ गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version