Jhansi News : राज खुलने से पहले पुलिस ने कर दिया था पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर, हाई कोर्ट सख्‍त

झांसी के बहुचर्चित पुष्पेन्द्र यादव फर्जी मुठभेड़ मामले में यूपी सरकार को झटका लगा है. मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 4:32 PM

पुष्पेंद्र यादव फर्जी मुठभेड़ मामले में यूपी सरकार को झटका लगा है lPrabhat Khabar UP

Lucknow News : आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस सुनीत कुमार और जस्टिस सैयद वैज मियां की खंडपीठ ने पुष्पेन्द्र के परिजनों की याचिका पर यह आदेश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 29 सितम्बर को होगी. इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है.

Next Article

Exit mobile version