Varanasi Sawan 2022: सावन मास 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी में आएगी. इसे नियंत्रित करने और सुगमतापूर्वक दर्शन करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने फुल प्रूफ तैयारियां की हैं. इस संबंध में एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस विभाग हर समय मुस्तैद रहेगी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष सावन मास 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. 18 जुलाई को पहला सोमवार है जिसे देखते हुए अंर्तविभागीय कॉर्डिनेशन हमने पूरा कर लिया है. साफ-सफाई की व्यवस्था, मार्गों की व्यवस्था, बिजली के खम्भों में करंट न उतरे इसकी व्यवस्था और मंदिर के आस-पास जहां बैरिकेडिंग होनी है उसे चिह्नित कर कार्य शुरू कर दिया गया है. हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. इसके अलावा हम सभी इस वर्ष तैयार हैं कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु काशी आएंगे क्योंकि बाबा विश्वनाथ का नया धाम और कोरोना काल के बाद दो वर्षों पर बिना किसी बंदिश के दर्शन सुलभ होंगे. इसे देखते हुए जितनी भी आवश्यक व्यवस्थाएं थीं, वह पूरी कर ली गई हैं.
-
सावन महीने की शुरुआत इस वर्ष 14 जुलाई से होगी.
-
इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे.
-
पहला सोमवार 18 जुलाई को है. सात विशिष्ट योग में रवि योग तीन बार बनेगा.
-
शेष चार योग अलग-अलग दिन बनेंगे.
-
दूसरा सोमवार 25 जुलाई को रहेगा.
-
सोम प्रदोष होने के कारण दूसरे सोमवार का विशेष महत्व हो गया है.
-
8 अगस्त को चौथा सोमवार पुत्रदा एकादशी को पड़ेगा.
रिपोर्ट : बिपिन सिंह