Kanpur News: कानपुर पुलिस को सपा विधायक इरफान सोलंकी की तलाश, विवादित निर्माण कार्यों की भी होगी जांच
Kanpur News: सपा के विधायक इरफ़ान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक और उनके भाई रिजवान के खिलाफ आगजनी की हुई एफआईआर के बाद से पुलिस को उनकी तलाश है. लगातार पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
Kanpur News: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विधायक और उनके भाई रिजवान के खिलाफ आगजनी की हुई एफआईआर के बाद से पुलिस को उनकी तलाश है. लगातार पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इसके साथ ही इनके द्वारा कौन-कौन से निर्माण कराए गए हैं, इसकी भी जाच हो रही हैं. पीड़िता नजीर फातिमा जैसा कोई मामला अन्य निर्माण पर मिलता है तो उसे भी जांच के दायरे में लाया जाएगा. जाजमऊ में जमीन पर कब्जा करने की नियत से घर पर आग लगा दी गई थी.
KDA से जुटाई जाएगी जानकारी
बता दें कि जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ उनकी पड़ोसी नजीर फ़ातिमा मुकदमा दर्ज कराई थी. उन्होंने जमीन कब्जे की नीयत से आगज़नी के आरोप लगाया था. एफआईआर दर्ज होने बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस को अब तक दोनों के एक दर्जन ऐसे निर्माणकार्यों की जानकारी हुई है जो विवादों के घेरे में रहे हैं. इन सभी निर्माण कार्यों को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस सभी जानकारी एकत्रित कर ही है. पुलिस अब तक विधायक और उनके भाई द्वारा कराए गए विवादित निर्माण कार्यों के बारे में केडीए से उनके द्वारा बनाई गई प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.
लगातार बदल रहे विधायक और रिजवान लोकेशन
कानपुर पुलिस की टीमें लगातार विधायक और उनके भाई की तलाश कर रही हैं. कई जगहों पर पुलिस दबिश दे रही है. सूत्रों के अनुसार इरफान और रिजवान दोनों की लोकेशन बदल रही है. वह लगातार स्थानों को भी बदल रहे हैं. पुलिस सूत्र बता रहे है कि दोनों मोबाइल इंटरनेट का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. दोनों जहां है वहीं से वाई फाई कनेक्शन का इस्तेमाल कर अपने करीबियों से संपर्क कर रहे हैं. वही पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि विधायक इरफान सोलंकी मामले की विवेचना चल रही है. विधायक और उनके भाई की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.जो भी तथ्य सामने होंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई होंगी.
रिपोर्ट-आयुष तिवारी