Lucknow News: पूर्व संविदा कर्मी के आत्मदाह कांड में पुलिस ने लिया एक्शन, मकान मालिक समेत अन्य पर केस

लखनऊ के हजरतगंज में हुए आत्मदाह कांड में पूर्व संविदा कर्मी बलराम तिवारी को प्रताड़ित करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ठाकुरगंज पुलिस ने मकान मालिक मनीष समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2022 2:43 PM

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात करीब 9 बजे कुछ ऐसा हुआ, जिसने अधिकारियों के होश उड़ा दिए. यूपी विधानभवन के सामने भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के पास बलराम तिवारी नामक एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. युवक के साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे. आग में युवक को जलते देख आस-पास के लोगों ने जैसे तैसे कंबल डालकर आग बुझाई. फिलहाल, घायल का सिविस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस

हजरतगंज में हुए आत्मदाहकांड में संविदा बिजलीकर्मी बलराम तिवारी को प्रताड़ित करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ठाकुरगंज पुलिस ने मकान मालिक मनीष समेत अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किए हैं. वहीं दूसरी और घायल युवक हॉस्पिटल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है.

करीब 60 फीसदी तक जल चुका है युवक

डॉक्टरों के मुताबिक, बलराम करीब 60 फीसदी तक जल चुका है. वहीं पुलिस का कहना है कि, बलराम बिजली विभाग में संविदाकर्मी था. युवक की पत्नी ने मकान मालिक मनीष पाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

इस घटना के संबंध में इससे पहले डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, बलराम का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि, बलराम की पत्नी जो तहरीर देंगी उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ठाकुरगंज आम्रपाली चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी जांच की बात कही है.

घायल युवक की पत्नी सोनिया के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले पति की नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद से आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. ऐसे में मकान का किराया भी नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने बताया कि, किसी दूसरी जगह से उधार लेकर छह हजार रुपये मकान मालिक मनीष को दिया था, लेकिन वो बचे हुए तीन हजार रुपए के लिए लगातार दबाव बना रहा था. इसके अलावा उन्होंने मालिक पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version