Loading election data...

UP : नियमों का उल्लंघन कर पूर्व MLA को समर्थकों संग हाइवे पर बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया एक्शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित का हाइवे पर जन्मदिन मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

By Rajat Kumar | June 9, 2020 11:49 AM
an image

लखनऊ : देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लोगों से दिशा- निर्देशों का पालन करने को कहा है. इन निर्देशों में भीड़ ना जुटाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के अपील सरकार द्वारा लगातार की जा रही है, पर अभी भी कई लोग इन नियमों को ताक पर रख कर काम रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से, जहां एक विधायक ने अपने जन्मदिन के लिए इन नियमों को ताक पर रख दिया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित का हाइवे पर जन्मदिन मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में विधायक गुड्डू पंडित हाइवे पर समर्थकों के साथ सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर केक काट रहे थे. हालांकि उन्होंने इस पर सफाई भी दी कि उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया था.

इस वीडियो के वायरल होने के बैद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन पर मामला दर्ज कर लिया है. नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर कहा है कि उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. नोएडा पुलिस के डीसीपी (जोन-3) राजेश सिंह ने सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन करते हुए हाईवे पर केक काटने के मामले पर गुड्डू पंडित के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. उन पर एक्शन लिया जाएगा

Exit mobile version