Meerut News: स्क्रैप माफिया हाजी इकबाल पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति
मेरठ में पुलिस ने स्क्रैप माफिया हाजी इकबाल की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति को ज़ब्त की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गोदाम से कटे वाहन और उनके स्पेयर पार्टस भी बरामद किए हैं.
Meerut News: मेरठ में पुलिस ने स्क्रैप माफिया हाजी इकबाल की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गोदाम से कटे वाहन और उनके स्पेयर पार्टस भी बरामद किए हैं. जब्त की गई संपत्ति की कुल अनमानित कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने जब्त की 8 करोड़ रुपए की संपत्ति
दरअसल, पुलिस इससे पहले भी हाजी इकबाल की संपत्ति जब्ती कर चुकी है. एसपी कैंट सूरज राय ने के मुताबिक, ‘अभियुक्त हाजी इकबाल और उसके बेटों के नाम की संपत्ति का विधिक रूप से ज़ब्तीकरण किया जा रहा है, संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपए है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जेल में बंद है इकबाल और उसके बेटे
दरअसल, शनिवार को एसपी कैंट सूरज राय पुलिस पुलिस टीम के साथ सोतीगंज स्थित रविंद्रपुरी मोहल्ले में पहुंचे. यहां पुलिस ने हाजी इकबाल की दो दुकान पर जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त किए गए पार्ट्स फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं. एएसपी का कहना है कि इकबाल के अलावा कई अन्य कबाड़ियों पर पुलिस जल्द एक्शन लेगी. फिलहाल, कबाड़ियों का रिकॉर्ड देखा जा रहा है. बता दें कि फिलहाल, गैंगस्टर एक्ट की अलग-अलग धाराओं में इकबाल और उसके बेटे जेल में बंद है.