Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के भीमपुर कठौती गांव में बड़ागांव चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ एक वर्ष पुराने मामले में दबिश देने गए थे. मगर धारा 308 के आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें चौकी इंचार्ज के सिर में चोट लग गई. वह घायल हो गए.इसके साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों के भी मामूली चोट आने की बात सामने आ रही है. आरोपियों के हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.
सिरौली थाने के भीमपुर कठौती गांव निवासी बेलावती और उनके पति ओम प्रकाश को गांव के ही दबंगों ने घर में घुसकर पीटा था. इस मामले में हर देवी ने सिरौली थाने में अपराध सांख्य 244/22 के तहत धारा 323/504/506/308 में अभियोग पंजीकृत कराया था. इस मुकदमें के आरोपी लाठी डंडे लेकर घूम रहे थे. यह सूचना हर देवी ने पुलिस को दी. उन्होंने खुद की हत्या की आशंका जताई.जिसके चलते पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिरौली थाने के बड़ागांव चौकी प्रभारी सहेंद्र मलिक अपनी टीम के साथ गांव में अमर सिंह के यहां दबिश देने गए थे.
Also Read: बरेली के राधा माधव स्कूल का अजब फैसला, फुल आस्तीन शर्ट पहने स्टूडेंट को स्कूल से निकाला, जानें पूरा मामला
पुलिस ने अमर सिंह, छेदा लाल, लेखराज, शंकरलाल को पकड़ लिया.पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. आरोपियों के पथराव से चौकी इंचार्ज के सिर में चोट आई है. इसके साथ ही बाकी पुलिस कर्मियों ने काफी मुश्किल से खुद को बचाया. घायल दरोगा को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इसके बाद पुलिस ने सिरौली थाने में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अमर सिंह,लेखराज, शंकरलाल, छेदालाल और नत्थू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी एक मुकदमें में वांछित थे.उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश गई थी.आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया.इससे चौकी इंचार्ज को चोट आई है.उनका इलाज कराया गया है.आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.
राजकुमार अग्रवाल, एसपी आरए, बरेली
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद