हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए चौधरी चरण सिंह के पोते पर पुलिस ने भांजी लाठियां, देखिए VIDEO
हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने गए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते, पूर्व सांसद और रालोद के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस ने उन पर लाठियां तब भांजी, जब वे अपने समर्थकों के साथ इस घटनाक्रम को लेकर मीडिया से रूबरू हो रहे थे. आलम यह कि हाथरस में लाठी भांज रहे पुलिस वालों को उनके साथ बचाव में खड़े समर्थक चिल्लाकर कह रहे थे कि ये जयंत चौधरी हैं. फिलहाल, इसका वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
नयी दिल्ली : हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने गए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते, पूर्व सांसद और रालोद के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस ने उन पर लाठियां तब भांजी, जब वे अपने समर्थकों के साथ इस घटनाक्रम को लेकर मीडिया से रूबरू हो रहे थे. आलम यह कि हाथरस में लाठी भांज रहे पुलिस वालों को उनके साथ बचाव में खड़े समर्थक चिल्लाकर कह रहे थे कि ये जयंत चौधरी हैं. फिलहाल, इसका वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
इस घटना से संबंधित वीडियो को ट्वीट करते हुए पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने लिखा है, ‘अगर आपका लाठी चलाने का हक है, मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है. खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मजबूत होगा. 8 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में मिलेंगे.’
अगर आपका लाठी चलाने का हक है
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 4, 2020
मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है!
खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मज़बूत होगा!
8 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रनगर में मिलेंगे!#लोकतंत्र_बचाओ pic.twitter.com/LWo0aYqbL2
इसी घटना को लेकर ट्विटर का वीडियो ट्वीट करते हुए अशोक किंकर ने लिखा है, ‘जयंत चौधरी पर पुलिसिया कहर. इनके दादाजी यानी चौधरी चरण सिंह जी भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उनके किसान साथी अपने ऊर लाठी झेलते हुए चिल्ला रहे हैं कि ये जयंत चौधरी हैं, लेकिन पुलिस तो लठ भांजने में मस्त है.’
किसान नेता @jayantrld जयंत चौधरी पर पुलिसिया कहर। इनके दादाजी यानि चौधरी चरण सिंह जी भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उनके किसान साथी अपने ऊपर लाठी झेलते हुए चिल्ला रहे हैं कि ये जयंत चौधरी हैं। लेकिन पुलिस तो लठ भांजने में मस्त है। pic.twitter.com/As43UybU40
— ashok kinker (@ashokkinker) October 4, 2020
खबर यह भी है कि इस लाठीचार्ज में रालोद के कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुद पर लाठियां खाकर जयंत चौधरी का बचाव कर लिया है. हालांकि, इसके पहले पुलिस ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी थी, जिसमें कई लोगों को चोटें भी आयीं.
एसडीएम ने कही ये बात
मीडिया की खबर के अनुसार, इस मामले में हाथरस सदर के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि गांव में अभी 5 से अधिक लोगों के प्रतिनिधिमंडल को जाने की इजाजत नहीं है. हमें समाजवादी पार्टी और रालोद के 5 लोगों के नाम मिले थे. तभी कार्यकर्ताओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और बैरिकेडिंग तोड़ डाली. पत्थरबाजी भी की गई. हमारे एक सीओ घायल हो गए. भीड़ को नियंत्रण में लेने के लिए हमें लाठीचार्ज करना पड़ा. अभी हालात सामान्य हैं.
Also Read: हाथरस की पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर, ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा की मांग की, कहा- SC के रिटायर्ड जज से करायी जाये मामले की जांचPosted By : Vishwat Sen