20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Chunav 2022: सीतापुर में एमएलसी बनने के लिए सपा, भाजपा और निर्दलीय के बीच हो रही जंग, जानें सबकुछ

सीतापुर में कुल 20 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. शहर में जिला पंचायत के नेहरू हाल में मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं. हर ब्लॉक मुख्यालय पर मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष वोट डाल रहे हैं.

Sitapur MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव 2022 के लिए मतदान हो रहे हैं. शनिवार को सीतापुर जिले के करीब 3891 मतदाता अपना एमएलसी चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. शहर में जिला पंचायत नेहरू हाल सहित प्रत्येक ब्लॉक पर मतदेय स्थल बनाया गया है. शुक्रवार को सदर तहसील से पोलिंग पार्टिंग रवाना की गईं थीं.

शनिवार को सीतापुर अपना एमएलसी चुन रहा है. इसके लिए कुल 20 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. शहर में जिला पंचायत के नेहरू हाल में मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष वोट डाल रहे हैं. भाजपा से पवन सिंह चौहान, सपा से अरुणेश कुमार यादव व अरुण कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. सभी ने मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मगर किसका भाग्य चमकेगा यह तो 12 अप्रैल को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा. सीतापुर में एमएलसी चुनाव के लिए करीब 27 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें