Loading election data...

दिल्ली के लॉकडाउन पर राजनीति शुरू, यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने सीएम केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सीएम ने जल्दी में लॉकडाउन लगाया, जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. कल रात को हमने लॉकडाउन का प्रभाव गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर देखा. दिल्ली की बसों ने लोगों को बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया. यूपी सीएम ने कल ही उन लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरू किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 12:18 PM

लखनऊ/ नई दिल्ली : दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सोमवार को 6 दिन के लिए छोटा लॉकडाउन के फैसले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सीएम ने जल्दी में लॉकडाउन लगाया, जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. कल रात को हमने लॉकडाउन का प्रभाव गाजियाबाद, नोएडा बॉर्डर पर देखा. दिल्ली की बसों ने लोगों को बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया. यूपी सीएम ने कल ही उन लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम शुरू किया.

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ सिंह के यह बयान तब सामने आए हैं, जब दिल्ली में छोटा लॉकडाउन की घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली नहीं छोड़ने की अपील की थी. केजरीवाल ने अपने प्रेसवार्ता के दौरान सोमवार को प्रवासी मजदूरों से कहा था कि आप दिल्ली छोड़कर न जाएं, मैं हूं ना.

मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपील के बाद भी दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस टर्मिनस पर हजारों लोगों को अपने घर रवाना होने के लिए बस पाने की कोशिश करते देखा गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आनंद विहार पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनस और रेलवे स्टेशन पर 5,000 से अधिक लोग पहुंच गए और यह संख्या बढ़ती जा रही है.

इससे पहले केजरीवाल ने दिन में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए राजधानी में रहने वाले बाहरी कामगारों से अपील की थी कि यह लॉकडाउन छोटा रहने की उम्मीद है. इसलिए, वे दिल्ली छोड़कर नहीं जाएं. राजधानी में सोमवार की रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं हूं ना, मुझ पर भरोसा रखो.

Also Read: ट्रेन में बैठे अपनों को हाथ हिलाकर रवाना नहीं कर पाएंगे परिजन, दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version