Loading election data...

UP: गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक चुनाव के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गोरखपुर–फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए सोमवार को शाम 4 बजे तक मतदान होना है. इस चुनाव में 17 जिलों के 2.48 लाख वोटर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. गोरखपुर महानगर के 29 बूथों समेत गोरखपुर जिले में कुल 56 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 40 हजार मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2023 4:36 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर–फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए 30 जनवरी यानी सोमवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होना है. इस चुनाव में 17 जिलों के 2.48 लाख वोटर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. गोरखपुर महानगर के 29 बूथों समेत गोरखपुर जिले में कुल 56 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 40 हजार मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे. जिसको लेकर आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में बने स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं.

पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना

दरअसल, 29 जनवरी यानी रविवार को सुबह 8 बजे से ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभाग में बने स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए मत पेटियां, वैलेट पेपर और अन्य सामानों को लेकर रवाना हो रही हैं. गोरखपुर महानगर में 29 बूथ बनाए गए हैं, वहीं गोरखपुर जिले में कुल 56 बूथ बनाए गए हैं. पूरे जनपद को 10 जोन और 40 सेक्टर में बांटा गया है. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 10 सीओ, 57 सब इंस्पेक्टर, 54 हेड कांस्टेबल, 253 कांस्टेबल, 33 महिला कांस्टेबल तथा 86 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीएसी भी तैनात की गई है.

17 जिलों में कुल 331 बूथों पर मतदान

बताते चलें कि, 30 जनवरी को 17 जिलों में कुल 331 बूथों पर मतदान होना है. एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं, और 10 फीसद कर्मचारी अतिरिक्त रखे गए हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रत्येक बूथ के लिए एक गाड़ी लगाई गई है. ये गाड़ियां पोलिंग पार्टियों को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय से अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी और मतदान होने के बाद फिर वापस उन्हें लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय आएंगी.

56 बूथों पर होगा गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन

मीडिया से बात करते हुए एडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे जनपद में गोरखपुर – फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए 56 बूथ हैं. पोलिंग पार्टियां गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में सुबह समय से आ गई थीं और अभी तक लगभग पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. बाकी बची पोलिंग पार्टियों ने अपनी सामग्रियां ले ली हैं और अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं.

Also Read: UP Breaking News Live: हापुड़ पुलिस ने एक लाख के इनामी मनोज भाटी को मुठभेड़ में किया ढेर, लंबे समय से थी तलाश
सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा मतदान

उन्होंने बताया कि, गोरखपुर जनपद में 56 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और गोरखपुर जनपद में 40 हजार मतदाता हैं. 30 जनवरी को मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 4 बजे तक चलेगा. उसके बाद सभी पोलिंग पार्टियां अपनी मत पेटिका लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे 17 जनपदों की मत पेटिकाएं  गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में जमा होंगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version