Gola Gokarannath By Election: उत्तर प्रदेश की 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. यहां तीन नवंबर यानी कल वोटिंग होनी है. मतदान कराने के लिए आज सुबह राजापुर मंडी परिसर से 441 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. कुल 441 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा. सभी पोलिंग पार्टियों में एक पीठासीन अधिकारी समेत कुल चार मतदान कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे.
वोटिंग प्रक्रिया से पहले डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन पुलिस लाइंस परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग कर चुनाव में उनकी भूमिका से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव 2022 को सकुशल, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विधानसभा गोला को तीन जोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है, इसकी जिम्मेदारी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है. इसके अलावा नौ अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है.
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, सभी की निगाहें भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी पर रहेंगी. यहां सपा और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. गोला उपचुनाव में कुल 3,91,426 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें 2,06520 पुरुष, 1,84,881 महिला मतदाता और 25 अन्य मतदाता शामिल हैं. यहां पिछड़ी जातियां करीब 1.46 लाख हैं, जबकि दलित 1.27 लाख और मुस्लिम 75 हजार हैं. इस सीट पर दलितों के अलावा कुर्मी और ब्राह्मण मतदाताओं का भी प्रभाव है. इसके अलावा मुस्लिम वोटर भी अहम भूमिका अदा करते हैं.
Also Read: UP: गोला उपचुनाव के लिए SP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश और आजम समेत 39 नाम शामिल, देखें लिस्ट
सपा से सियासत शुरू करने वाले अरविंद गिरी 1996, 2002 और 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. मगर, इस बार उपचुनाव में भाजपा ने अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच था. भाजपा विधायक अरविंद गिरी को 126534 वोट मिले थे, जबकि सपा के विनय तिवारी को 97240 मत मिले.