Post Office News: अगर आपका खाता डाकघर (Post Office) में है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है. डाकघर की सभी बचत योजनाओं को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. जी हां. पोस्ट ऑफिस में अब बैंको की तरह खाताधारकों के अपने अकाउंट्स को मोबाइल नंबर से लिंक कराना होगा.
इससे डाकघर बचत योजना में आपकी जमा राशि और सुरक्षित हो जाएगी. ऐसे में डाकघर खाताधारकों, जिनके खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, वह डाकघरों में जाकर अपना केवाईसी अपडेट करा लें. और अपने खातों को मोबाइल नंबर से लिंक भी करा लें.
डाकघर के अकाउंट होल्डर्स ने यदि बचत योजनाओं को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया तो पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में जल्द से जल्द पोस्ट ऑफिस जाकर बचत योजनाओं को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करा लें.
Also Read: Post Office News: पोस्ट ऑफिस सेविंग के हैं कई फायदे, इन योजनाओं पर अच्छे रिटर्न के साथ मिलता है Tax Benefits
पोस्ट ऑफिस में सभी बचत योजनाओं को मोबाइल नंबर से लिंक कराने की अंतिम तारीख भी निश्चित कर दी गई है. इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराने वाले अकाउंट होल्डर्स को अपने खातों से ना तो रुपये निकाल पाएंगे और ना ही जमा कर पाएंगे.
इतना ही नहीं अपने अकाउंट से उन्हें हाथ भी धोना पड़ जाएगा. निर्धारित समय से पहले अगर अपने मोबाइल नंबर से लिंक नहीं कराया तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को अपने खाते से लिंक करा लें.