Loading election data...

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद पत्‍थरबाजी करने वालों के पोस्‍टर जारी, पुल‍िस कर रही दंगाइयों की तलाश

सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्‍त रखा जाएगा. प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बवाल‍ियों के ये पोस्‍टर शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे. उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. SSP के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2022 3:13 PM

Prayagraj Violance News: जुमे की नमाज के बाद बीते शुक्रवार को हिंसा और बवाल को अंजाम देने वाले उपद्रवियों पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. प्रयागराज पुलिस ने उपद्रवियों का पोस्टर जारी करने के साथ ही लोगों से यह अपील की है कि वे इन उपद्रव‍ियों की शिनाख्‍त कर उनके बारे में सूचना दें. सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्‍त रखा जाएगा. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए मीड‍िया से कहा कि बवाल‍ियों के ये पोस्‍टर शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे. उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और नामजदगी के आधार पर 40 और आरोपियों की पहचान की गई है. इन आरोपियों के पोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं. जल्द ही इनके पोस्टर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर ये आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं या फिर पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो इनके खिलाफ पुलिस अदालत से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कराकर कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाएगी. इस बवाल के सिलसिले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे. इनमें 80 से ज्यादा नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें से अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं.

खबर अपडेट की जा रही है…

Next Article

Exit mobile version