Aligarh News: डीएस कॉलेज में लगे प्रिंसिपल को ढूंढ़ने के पोस्टर, 11 रुपये का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में प्रिंसिपल और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा है. जिसके कारण कॉलेज के सभी छात्र परेशान हैं. प्रिंसिपल का कार्यालय बंद चल रहा है. छात्रों ने आज कॉलेज में जमकर प्रदर्शन किया, और प्रिंसिपल लापता, ढूंढ़ने वाले को 11 रुपये का ईनाम के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ के डीएस कॉलेज (धर्म समाज कॉलेज) में प्रिंसिपल और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा है. जिसके कारण कॉलेज के सभी छात्र परेशान हैं. प्रिंसिपल का कार्यालय बंद चल रहा है. और छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. जिसे देखते हुए छात्रों ने आज कॉलेज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया, और प्रिंसिपल लापता, ढूंढ़ने वाले को 11 रुपये का ईनाम के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.
सभी छात्रों से अवैध वसूली
कॉलेज के महानगर मंत्री ने बताया कि कालेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों से 300 से 700 रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं. कालेज का स्टाफ सभी छात्रों से वसूली कर रहा है. जिसके बारे में जब हम लोग प्रिंसपल से बात करने जाते हैं तो कार्यालय पर ताला लगा रहता है. तृतीय वर्ष के छात्र अभी भी आगरा विश्वविद्यालय के साथ ही संबद्ध हैं और वहां से किसी तरह की फीस वसूलने के आदेश नहीं हैं. लेकिन इसके बाद भी छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है.
Also Read: Baghpat News: अलीगढ़ के बाद अब बागपत में 25 घरों में आई मोटी दरारें, दहशत में स्थानीय लोग
प्रिंसिपल और प्रबंधक कार्यालय पर लगे ताले
मिली जानकारी के अनुसार डीएस कालेज में मैनेजमेंट और आयोग से नियुक्त को लेकर प्रिंसिपल के बीच विवाद चल रहा है. मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल आरके वर्मा को सस्पेंड कर दिया था, और उनके स्थान पर प्रिंसिपल नियुक्त किया था. इसके बाद से प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर विवाद जारी है. जिसके कारण कार्यालय में ताले लगे हुए हैं. इसी के विरोध में छात्र एकजुट हुए और कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.