बरेली में 20 मिनट की तेज हवा के साथ बारिश से 22 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गर्मी में परेशान रहे लोग
बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर जेई और अफसरों तक के फोन बंद हैं, या फिर उठ नहीं रहे हैं. बिजली सब स्टेशनों पर शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ लगी है. मगर किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बिजली आपूर्ति ठप होने से घरों में पानी की सप्लाई भी नहीं आ रही है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार दोपहर अचानक तेज हवा के साथ बारिश आई थी. यह बारिश सिर्फ 20 मिनट हुई, लेकिन इसके बाद से रविवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति ठप है. शहर के अधिकांश इलाकों और कालोनियों में रात भर बिजली आपूर्ति नहीं हुई. इसके चलते गर्मी में बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है.
घरों में पानी की सप्लाई भी नहीं आ रही
बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर जेई और अफसरों तक के फोन बंद हैं, या फिर उठ नहीं रहे हैं. बिजली सब स्टेशनों पर शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ लगी है. मगर किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बिजली आपूर्ति ठप होने से घरों में पानी की सप्लाई भी नहीं आ रही है. शनिवार से लेकर रविवार दोपहर तक लोग पास पड़ोस के घरों से पानी ले लेकर आ रहे हैं.
इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं आई
बिजली सब स्टेशन के कर्मचारीयों ने आधी रात को बताया कि 33 हजार केवी की लाइन में फाल्ट है.आधी रात के बाद शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति हुई थी, लेकिन रामपुर रोड की अर्बन कालोनी, आनंद विहार समेत तमाम कालोनी और इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं आई है. बिजली न आने से टीवी बंद हैं, तो वहीं फ्रीज में रखीं सब्जी और खाने के सामान खराब हो रहे हैं. मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए हैं. इससे लोगों का संपर्क भी टूट गया है.
मुहल्लों के रास्तों पर जलभराव
तेज हवा के कारण हाईवे और शहर की सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिर गए थे. इससे आवागमन प्रभावित हो गया. इसके साथ ही बारिश के कारण शहर के मढ़ीनाथ, नेकपुर, स्वालेनगर, पुराना शहर, जगतपुर आदि इलाकों में रास्तों में जलभराव हो गया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद