Loading election data...

बरेली में 11 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, अध‍िकारी नहीं उठा रहे फोन, बारिश के कारण घरों में कैद लोग परेशान

बिजली उपभोक्ता स्थानीय विद्युत सब स्टेशन, जेई, लाइन मैन आदि अफसरों को फोन मिला रहे हैं, लेकिन किसी का फोन नहीं उठ रहा है. बरेली के सीबीगंज, किला, इज्जतनगर, हरुनगला, राहपुरा, परतापुर, शास्त्री नगर, जागृति नगर, रजा कालोनी, चंदन नगर, छावनी, कर्मचारी नगर आदि में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2022 2:54 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिन से बारिश की बूंदाबांदी हो रही है.रविवार की छुट्टी, ईद मिलादुन्नबी और बाल्मिकी जयंती के कारण लोग घरों में हैं. मगर, रविवार सुबह 3 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है. 11 घंटे से बिजली आपूर्ति न होने के कारण घरों में पानी भी खत्म हो गया है. इसके साथ ही इनवर्टर भी डाउन हैं. जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं.

132 केवीए में फाल्ट होने से आपूर्ति ठप

बिजली उपभोक्ता स्थानीय विद्युत सब स्टेशन, जेई, लाइन मैन आदि अफसरों को फोन मिला रहे हैं, लेकिन किसी का फोन नहीं उठ रहा है. इससे समस्या और बढ़ गई है. बरेली के सीबीगंज, किला, इज्जतनगर, हरुनगला, राहपुरा, परतापुर, शास्त्री नगर, जागृति नगर, रजा कालोनी, चंदन नगर, छावनी, कर्मचारी नगर आदि में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. बिजली आपूर्ति न आने को लेकर बिजली विभाग के अफसरों से बात करने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके फोन नहीं उठे. हालांकि, बताया जाता है कि 132 केवीए में फाल्ट होने के कारण आपूर्ति ठप है. आपूर्ति की सप्लाई होने में और वक्त लगने की उम्मीद बताई जा रही है.

पानी की सप्लाई भी ठप

बिजली आपूर्ति न होने के कारण नगर निगम से होने वाली पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है. पानी की सप्लाई न होने के कारण लोगों को काफी को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही जिन घरों में पानी के मोटर लगे हैं.वहां भी पानी खत्म हो गया है. इससे लोग काफी परेशान हैं. बारिश के चलते पास पड़ोस के हैंडपंप से भी पानी भरकर नहीं ला पा रहे हैं. 11 घंटे से बिजली आपूर्ति न आने के कारण मोबाइल डिस्चार्ज हो गए हैं. इनवर्टर के साथ ही मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने से लोग काफी परेशान हैं.वह किसी को फोन कर दर्द भी बयां नहीं कर पा रहे हैं.

Also Read: UP Weather Alert: यूपी के 49 जिलों मौसम व‍िभाग का अलर्ट, अलीगढ़ में 12वीं तक के स्कूल दो द‍िन रहेंगे बंद

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version