Bareilly News: मामूली विवाद में प्रसाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने कराई फायरिंग, गार्ड गिरफ्तार
बरेली में डेलापीर चौराहे के पास कार और बाइक की टक्कर हो गई. इसके बाद बाइक सवार और प्रसाद अस्पताल के डायरेक्टर एवं कार चालक के बीच कहासुनी हुई. अस्पताल के डॉयरेक्टर ने अपना गार्ड बुला लिया. गार्ड ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी.
Bareilly News: बरेली में शुक्रवार रात डेलापीर चौराहे के पास कार और बाइक की टक्कर हो गई. इसके बाद बाइक सवार और प्रसाद अस्पताल के डायरेक्टर एवं कार चालक के बीच कहासुनी हुई. अस्पताल के डॉयरेक्टर ने अपना गार्ड बुला लिया. गार्ड ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले गार्ड और बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कब्जे में ली लाइसेंसी राइफल
इसके साथ ही लाइसेंसी राइफल को कब्जे में लिया है. इनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप है, तो वहीं गार्ड की रायफल का लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है.
गार्ड ने दिनदहाड़े की फायरिंग
शहर के डेलापीर चौराहे के पास से प्रसाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुधीर पांडे अपने पुत्र के साथ कार से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक की टक्कर लग गई. कार में टक्कर लगने के बाद सुधीर पांडे और दोनों बाइक सवार के बीच कहासुनी हो गई. बाइक सवार कुछ आगे बढ़े ही थे कि सुधीर पांडे ने अस्पताल से गार्ड और कर्मचारियों को बुला लिया. इन लोगों ने बाइक सवार की धुनाई की. इसके साथ ही गार्ड इंद्रदेव ने फायरिंग कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस पहुंच गई.
धारा 144 के उल्लंघन में मामला दर्ज
पुलिस ने बाइक सवार कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबखाना निवासी गुलफाम, गोलू, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी गार्ड इंद्रदेव को रायफल और 11 कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया है. यहां से एक खोखा भी बरामद हुआ. पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप और धारा 144 के उल्लंघन में गार्ड इंद्रपाल, गोलू और गुलफाम के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.
शनिवार सुबह पुलिस ने जिला प्रशासन को गार्ड इंद्रदेव की लाइसेंसी रायफल का लाइसेंस निरस्त करने को रिपोर्ट भेज दी है. मगर, इस मामले में पुलिस ने गार्ड को बुलाने वाले प्रसाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुधीर पांडे और उनके बेटे को बचा लिया है. इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर पुलिस पर तमाम आरोप लग रहे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद