बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रशांत अत्री बने मिस्टर अलीगढ़, दिव्यांग रहमान के हौसले को देख लोग हैरान

Aligarh News: बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 187 बॉडी बिल्डर्स को पछाड़कर प्रशांत अत्री ने मिस्टर अलीगढ़ का ताज हासिल किया. अंकित बेस्ट मसल्स मैन ऑफ अलीगढ़ बने.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 11:30 AM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ के खैर रोड स्थित नंदन वाटिका में डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से मिस्टर अलीगढ़-2022 बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने अध्यक्षता की. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने उद्घाटन किया. चैंपियनशिप में 187 बॉडी बिल्डिंग ने स्टेज पर अलग अलग भारवर्ग में अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया.

प्रशांत अत्री बने मिस्टर अलीगढ़

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के विजेताओं की घोषणा राष्ट्रीय स्तर के जज परवेज अली, श्यामवीर सिंह व विजय बहादुर के निर्देशन में हुई. मिस्टर अलीगढ़ का खिताब प्रशांत अत्री ने जीता. बेस्ट मसल्स मैन ऑफ अलीगढ़ का खिताब अंकित को मिला. बेस्ट पोजर का खिताब एहसान व बेस्ट फिजिक का खिताब आदेश को मिला. विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

दिव्यांग रहमान ने दिए गेस्ट पोज

चैंपियनशिप में सिक्किम के मिस्टर इंडिया कंपटीशन में तृतीय स्थान पर रहे. एक पैर से दिव्यांग रहमान ने भी गेस्ट पोज दिए. रहमान ने कृत्रिम पैर लगाकर पोज दिया, तो लोग देखते ही रह गए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ का दीनदयाल अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, काम शुरू
ये थे उपस्थित

चैंपियनशिप में यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के एटीट्यूट मेंबर एवं अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट तस्लीम मुख्तार, अलीगढ़ बॉडी बिल्डिंग जनरल सेक्रेटरी मिस्टर इंडिया विजय बहादुर, मिस्टर इंडिया नेशनल जज श्यामवीर सिंह, मिस्टर इंडिया नेशनल जज नोएडा परवेज आलम, मनीष बिट, प्रदीप गौड़, अंकुर पांडेय, विशाल आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version