UP: राजा भैया के पिता प्रतापगढ़ में हाउस अरेस्ट, गेट हटाने को लेकर धरने पर थे बैठे, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh News: जानकारी के मुताबिक राजा उदय प्रताप सिंह के महल के बाहर पुलिस संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप के समर्थन में शुक्रवार को व्यापारियों ने कुंडा बंद का आह्वान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 12:11 PM

Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया गया है. कुंडा के ही शेखपुरा में लगाए गए मस्जिदनुमा गेट को हटवाने की मांग को लेकर उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया है. बता दें कि राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह कुंडा तहसील परिसर में बीते 48 घंटे से धरने पर बैठे हैं. उन्होंने प्रशासन से इस गेट को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर इस गेट को नहीं हटाया गया तो उनका धरना जारी रहेगा.

जानकारी के मुताबिक राजा उदय प्रताप सिंह के महल के बाहर पुलिस संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप के समर्थन में शुक्रवार को व्यापारियों ने कुंडा बंद का आह्वान किया है. सोशल मीडिया पर बाजार बंद करने का पोस्ट वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि राजा उदय प्रताप सिंह शेखपुर आशिक गांव में विशेष समुदाय द्वारा लगाए गए एक गेट को हटाने की मांग को लेकर बुधवार से कुंडा तहसील में धरना दे रहे हैं.

Also Read: Agra News: भाजपा नेता ने चांदी व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, सबूत छिपाने के लिए सिर धड़ से किया अलग

वहीं राजा भैया के पिता को मानने के लिए प्रशासन के आधिकारी भी पहुंचे थे पर वह अपनी मांग पूरी ना होने तक धरना देने की बात कह चुके हैं. अब प्रशासन ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह कुछ देर के लिए पूजा करने उदय प्रताप सिंह भदरी किला गए. प्रशासन उन्हें किले में ही रोकने की रणनीति के तहत हाउस अरेस्ट कर लिया. उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किए जाने के विरोध में आज कुंडा, डेरवा समेत कई बाजारों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version