UP News: लालगंज के फरार एसडीएम विक्रम सिंह सस्पेंड, नायब नाजिर सुरेश शर्मा की हत्या का है आरोप
एसडीएम लालगंज नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा (55 वर्ष) के हत्यारोपित हैं. दरअसल, पिछले बुधवार को लालगंज में तैनात रहे एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की डंडे से पिटाई की थी. इलाज के दौरान शनिवार की रात जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.
Lucknow News: यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में तैनात रहे एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसडीएम लालगंज नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा (55 वर्ष) के हत्यारोपित हैं. दरअसल, पिछले बुधवार को लालगंज में तैनात रहे एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की डंडे से पिटाई की थी. इलाज के दौरान शनिवार की रात जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.
मृतक के परिजनों की है मांग
मौत की खबर मिलने के बाद से ही राज्य कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया था. आरोपित एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 302 में रिपोर्ट दर्ज होने तक बवाल काटा था. कर्मचारी नेताओं ने आरोपित एसडीम की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को पचास लाख मुआवजा एवं बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
यह है पूरा मामला
शनिवार की देर रात ही एसडीएम को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया. डीएम के आदेश पर देर रात आरोपी एसडीएम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उसके गिरफ्तार किए जाने की भी चर्चा रही. लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात शहर के विवेक नगर के रहने वाले सुनील कुमार शर्मा ने 31 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च की रात एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह होमगार्ड के साथ आए और उन्हें डंडे से जमकर पीटा. हालांकि पुलिस तहरीर मिलने से इनकार करती रही. दूसरे दिन घायल सुनील शर्मा की पीठ पर लाठियों के निशान देख कर्मचारी आक्रोशित हो उठे थे.