19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: विधायक के हल्‍के धक्‍के से भर-भराकर गिरी निर्माणाधीन कॉलेज की दीवार, जिम्‍मेदारों पर लटकी तलवार

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सपा विधायक ने बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सपा विधायक ने बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर यूपी सरकार पर तंज कसा है. प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आरके वर्मा (MLA RK Verma) गुरुवार को यहां बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां हाल हैरान करने वाला दिखा.

सपा विधायक डॉ आरके वर्मा ने रानीगंज में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार को हाथ से धक्का दिया वो गिर गई. जिसके बाद सपा विधायक ने कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये कॉलेज नहीं बल्कि प्रतापगढ़ वासियों के लिए कब्रगाह तैयार की जा रही है. सपा विधायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही, यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन.


Also Read: ऑक्‍सीजन बंदकर 5 मिनट में 22 मरीजों को मौत देने के आरोप से मिली मुक्‍त‍ि, खुल गया आगरा का पारस हॉस्‍प‍िटल

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसका वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला. बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला. इस मामले में डीएम से शिकायत के बाद पहुंची कार्यदाई संस्था आरईइस की टीम ने जांच के लिए सैम्पल भेजा,. इस प्रॉजेक्ट की कीमत 100 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. विधायक ने विभाग के जिम्मेदारों और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई कराने का दावा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें