20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज माघ मेला: संगम की रेती में तंबुओं की नगरी लेने लगी आकार, CM योगी ने विभागीय समन्वय पर दिया जोर

सीएम योगी ने गुरुवार को प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय के साथ कार्य पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, साधु-संतों, को पूर्व में मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

Lucknow: संगम की रेती में माघ मेला (Magh Mela) को लेकर तंबुओं की नगरी आकार लेने लगी है. नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह से मध्य फरवरी तक संगम क्षेत्र में धर्म अध्यात्म और आस्था की त्रिवेणी प्रभावित होगी. त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर स्नान के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंचेंगे. वहीं इसके लिए पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है, उन्हें इस बार की नसीहत दी गई है कि ड्यूटी में सेवा भाव होना बेहद जरूरी है. इसी भाव के साथ उन्हें ड्यूटी करनी होगी.

सीएम योगी ले रहे अफसरों से जानकारी

एक सप्ताह बाद से तीर्थराज प्रयागराज (Prayagraj) में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा. योगी सरकार इसे लेकर तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप देने में जुट गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अफसरों से इसकी जानकारी ले रहे हैं.

विभागों के बीच समन्वय पर जोर

सीएम योगी ने गुरुवार को प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय के साथ कार्य पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, साधु-संतों, को पूर्व में मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षिण शुरू

इस बीच प्रयागराज के माघ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. उन्हें यातायात और क्राउड मैनेजमेंट के अलावा एक गाइड के तहत काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उनके आचरण और व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ उन्हें प्रशिक्षित करेंगे.

600 से अधिक पुलिसकर्मियों ने दर्ज कराई आमद

प्रदेश के अन्य जनपदों से ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों ने माघ मेला पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज कराई है. इनमें चार डिप्टी एसपी अब्दुल रज्जाक, इश्तेयाक अहमद, प्रेम प्रकाश और देवनारायण यादव शामिल हैं. अब तक 623 पुलिसकर्मी आ चुके हैं. इनके रहने के लिए पुलिस स्टेशन और पुलिस लाइन में बैरक बनाए जा चुके हैं.

Also Read: UP: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, विदेश से लौटे मंत्री देंगे प्रेजेंटेशन
सेवा भाव के साथ करनी होगी ड्यूटी

एसपी माघ मेला आदित्य शुक्ला और एडिशनल एसपी निवेश कटिहार ने ड्यूटी के लिए आए पुलिसकर्मियों को बताया कि यहां पर ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के प्रति सतर्कता के साथ सेवा भाव रखना है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को माघ मेला के प्रमुख मार्ग पांटून पुल और धार्मिक स्थलों की जानकारी दी जा रही है. उन्हें मैप और मौके पर जाकर क्राउड मैनेजमेंट के बारे में समझाया जा रहा है.

पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 6 जनवरी को

पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 6 जनवरी को है. इस दिन से संगम में एक मास का कल्पवास शुरू होगा. मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होंगे. माघ मेला का मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 1 जनवरी को है. वसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी, माघ पूर्णिमा का पर्व 5 फरवरी और महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें