Prayagraj News: नाव पर हुक्का और बिरयानी पार्टी करने वालों पर लटकी ‘कानूनी तलवार’, लड़कों की तलाश हुई तेज
प्रयागराज पुलिस का कहना है कि वीडियो में बाढ़ का पानी चारों ओर बहता हुआ नजर आ रहा है. कुछ मकान भी दिख रहे हैं. ऐसे में यह क्लीयर नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो कहां का है? इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके पांडेय ने मीडिया को बताया कि पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला है.
Prayagraj News: सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें आठ लड़के गंगा नदी में नाव पर सवार है. यहां तक तो सब ठीक है. मगर इसके साथ ही वह उस पर हुक्का पार्टी कर रहा है. यह वायरल वीडियो प्रयागराज का है. अब इस संबंध में प्रयागराज की दारागंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर तलाश कर रही है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. इस वीडियो को लोग धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो बता रहे हैं.
UP | Video being examined, & the man being identified. After that action will be taken against him under relevant sections: Shailesh Pandey, SSP Prayagraj on viral video of a man using a hookah&consuming non-veg food on a boat in river Ganga
(Pic 2 – screengrab from viral video) pic.twitter.com/gaDrMesmWb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 31, 2022
इनमें से एक लड़का जो सामने ही बैठा था, वह हुक्का पी रहा है. वहीं, दूसरा लड़का चिकन पका रहा है. इस संबंध में प्रयागराज पुलिस का कहना है कि वीडियो में बाढ़ का पानी चारों ओर बहता हुआ नजर आ रहा है. कुछ मकान भी दिख रहे हैं. ऐसे में यह क्लीयर नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो कहां का है? इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके पांडेय ने मीडिया को बताया कि पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला है. इसमें कुछ लोग नाव पर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उन लड़कों की तलाश कर रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि ये बेहद शर्मनाक हरकत है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गंगा हो रही मैली, एक तरफ लोग बाढ़ से त्रस्त है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बाढ़ में मस्त हैं और नाव में बैठकर हुक्का-मांस आदि का सेवन कर रहे हैं.’ कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं ही दूसरे लोग भी दे रहे हैं.