वाराणसी में PM मोदी की मां के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप, हवन-पूजन और गंगा आरती में की गई प्रार्थना…

अस्सी घाट पर गंगा किनारे होने वाली पारंपरिक आरती में भी पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आरती देश के प्रधानमंत्री और हमारे सांसद के माता के नाम रही. हम लोग उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2022 6:34 AM

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने की खबर पर काशी में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया गया. इसके अलावा हवन-पूजन के लिए जरिए काशी के लोगों ने अपने सांस पीएम मोदी की मां की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. वहीं गंगा घाट पर होने वाली पारंपरिक आरती में भी हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई.

सांस लेने में तकलीफ के बाद अब हालत स्थिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को बुधवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री मोदी भी मां की खराब सेहत की सूचना मिलने पर उनका हाल जानने अहमदाबाद पहुंच गए. वहीं अस्पताल की ओर से जारी बयान में हीराबेन की हालत स्थिर बताई गई है. मां से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

पु​जारियों ने किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप

हालांकि, इस बीच हीराबेन की अच्छी सेहत के लिए वाराणसी में लोगों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर दिया. उन्होंने हवन-पूजन के माध्यम से हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पुजारियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होने के साथ ही काशी के बेटे भी हैं. हमारे सांसद हैं. ऐसे में उनकी मां यानी कि हमारी मां आज अस्वस्थ हैं.

उन्होंने कहा कि हीराबेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया है. पंडित सुशील कुमार ने बताया कि महामृत्युंजय जाप से लोग दीर्घायु होते हैं और इसी कामना से आज संकल्प के साथ हीराबेन के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए यह पूजा की जा रही है.

Also Read: Varanasi: काशी विद्यापीठ के 44वें दीक्षांत समारोह में कोरोना का साया, गोल्ड मेडलिस्ट को ही दी जाएगी उपाधि
गंगा आरती में जल्द स्वस्थ होने की कामना

इसक साथ ही अस्सी घाट पर गंगा किनारे होने वाली पारंपरिक आरती में भी पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार शाम की आरती देश के प्रधानमंत्री और हमारे सांसद के माता के नाम रही. हम लोग उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इस दौरान घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी पीएम मोदी के मां के जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी नेता प्रियंका गांधी, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version