बरेली में गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के चिटोली गांव निवासी आजाद की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के चुराई दलपतपुर गांव निवासी अली मोहम्मद की बेटी अफरोज के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी. आजाद जयपुर में टेलर का काम करता है. अफरोज के ससुराल वालों के साथ रिश्ते बेहतर नहीं थे. अक्सर कहासुनी होती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2022 8:36 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया.मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

मामले की जांच शुरू कर दी

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के चिटोली गांव निवासी आजाद की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के चुराई दलपतपुर गांव निवासी अली मोहम्मद की बेटी अफरोज के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी. आजाद जयपुर में टेलर का काम करता है. अफरोज के ससुराल वालों के साथ रिश्ते बेहतर नहीं थे. अक्सर कहासुनी होती थी. गर्भवती अफरोज की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.इससे कोहराम मच गया.इसके बाद मायके वालों को सूचना दी. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

घायल की इलाज के दौरान मौत

दो दिन पूर्व कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया ग्रास मंडी कालोनी निवासी कमल (35 वर्ष) बेहोशी की हालत में मिला था. उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. उसकी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. लोगों के बताया कि मृतका शराब का आदि था. शराब के नशे में ही सड़क के किनारे गिरने की बात सामने आई थी.

Also Read: Gandhi Jayanti: बरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ली शपथ

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version