Premier Handball League 2023: आज UP का मुकाबला राजस्थान से, कहां देखें LIVE Streaming, LIVE Telecast

Premier Handball League 2023: भारत में पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. इसके छह राज्य की टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 30 लीग मुकाबले खेले जायेंगे. हर टीम को 10-10 लीग मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. फाइनल मुकाबला 25 जून को खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | June 16, 2023 4:21 PM

8 जून से शुरू हुई प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल 2023) के उद्घाटन संस्करण में राजस्थान के जयपुर में छह टीमें खिताब के लिए लड़ रही हैं. यह भारत की पहली पेशेवर हैंडबॉल लीग है. इसके सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में गर्वित गुजरात, राजस्थान पैट्रियट्स, महाराष्ट्र आयरनमेन, गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश, दिल्ली पैंजर्स और तेलुगु टैलन्स हैं.

सभी टीमें खेलेंगी 10 मुकाबले

प्रत्येक टीम में 17 खिलाड़ी शामिल हैं. जिनमें 14 भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ी हैं. लीग चरण राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है. इसमें कुल 30 मैच होंगे. हर टीम कम से कम 10 लीग मुकाबले खेलेगी. 24 जून को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. फाइनल मुकाबला 25 जून को जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा. अप्रैल में पीएचएल नीलामी के दौरान कुल 116 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर बोली लगी थी.

Also Read: Jharkhand:पिता चलाते हैं गुमटी, गरीबी को मात देकर जमशेदपुर के हैंडबॉल खिलाड़ी नदीम हसन ने ली BSF की नौकरी
कहां देखें Live streaming, LIVE Telecast

प्रीमियर लीग हैंडबॉल 2023 का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 1 SD, Sports18 1 HD और Sports18 Khel TV चैनलों पर किया जा रहा है. प्रीमियर हैंडबॉल लीग की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध है. जियो सिनेमा ने आईपीएल 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसे करोड़ों दर्शकों का साथ मिला था.

शेड्यूल

16 जून, शुक्रवार

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम राजस्थान पैट्रियट्स – शाम 7:00 बजे

महाराष्ट्र आयरनमेन बनाम दिल्ली पैंजर्स – रात 8:30 बजे

17 जून, शनिवार

राजस्थान पैट्रियट्स बनाम तेलुगु टैलन्स – शाम 7:00 बजे

महाराष्ट्र आयरनमेन बनाम गर्वित गुजरात – रात 8:30 बजे

18 जून, रविवार

तेलुगु टैलन्स बनाम गोल्डन ईगल्स यूपी – शाम 7:00 बजे

गर्वित गुजरात बनाम दिल्ली पैंजर्स – रात 8:30 बजे

19 जून, सोमवार

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम महाराष्ट्र आयरनमेन – शाम 7:00 बजे

दिल्ली पैंजर्स बनाम राजस्थान पैट्रियट्स – रात 8:30 बजे

20 जून, मंगलवार

महाराष्ट्र आयरनमेन बनाम तेलुगु टैलन्स – शाम 7:00 बजे

गर्वित गुजरात बनाम राजस्थान पैट्रियट्स – रात 8:30 बजे

21 जून, बुधवार

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम दिल्ली पैंजर्स – शाम 7:00 बजे

तेलुगु टैलन्स बनाम गर्वित गुजरात – रात 8:30 बजे

22 जून, गुरुवार

राजस्थान पैट्रियट्स बनाम महाराष्ट्र आयरनमेन – शाम 7:00 बजे

गोल्डन ईगल्स यूपी बनाम दिल्ली पैंजर्स – रात 8:30 बजे

24 जून, शनिवार

सेमी फाइनल 1 – शाम 7:00 बजे

सेमी फाइनल 2 – रात 8:30 बजे

25 जून, रविवार

फाइनल – शाम 7:00 बजे.

Next Article

Exit mobile version