11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में ‘AAP’ ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, संजय सिंह के नेतृत्‍व में नगर निकाय के चुनाव की तैयारी शुरू

कार्यक्रम का नेतृत्व आप सांसद संजय सिंह ने किया. संजय सिंह ने देश की परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह दौर पूंजीपतियों का है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अदानी दुनिया के दूसरे नंबर के धनी व्यक्ति घोषित किए गए हैं उनकी कुल संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपए तक की है.

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के बनारस में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व आप सांसद संजय सिंह ने किया. संजय सिंह ने देश की परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह दौर पूंजीपतियों का है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अदानी दुनिया के दूसरे नंबर के धनी व्यक्ति घोषित किए गए हैं उनकी कुल संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपए तक की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बिजली व्यवस्था, एयरपोर्ट, रेलवे और समस्त सरकारी संस्थान को अडानी के हवाले कर दिया है. अडानी की संपत्ति का ब्यौरा देते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2014 में अडानी की कुल संपत्ति 39 हजार करोड़ थी, 2018 में उनकी संपत्ति 57000 करोड़ हो गई और वर्तमान में 10 लाख करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.

भुखमरी के मामले में विश्व के 116 देशों में 101 नंबर पर भारत

देश की वास्तविक स्थिति बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि भारत भुखमरी के मामले में विश्व के 116 देशों में 101 नंबर पर पहुंच चुका है. संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी के मामले में पिछले 45 सालों में भारत वर्तमान समय में सबसे आगे पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि महंगाई के मामले में दूध, दही, चावल, आटा के ऊपर वर्तमान सरकार ने टैक्स लगाकर जनता की पीड़ा को बढ़ा दिया है. हद तो यह है की जीवन रक्षक दवाओं पर भी सरकार ने टैक्स लगा दिया जैसे हार्ट की दवा, किडनी की दवा, लीवर की दवा, कैंसर की दवा आदि.

92 लोगों के पास 55 करोड़ लोगों के बराबर की संपत्ति

संजय सिंह ने कहा कि अगर इस देश में कृषि, बेरोजगारी, महंगाई के मामलों को राजनीतिक पृष्ठभूमि पर लाकर संशोधन की बात की जाए तो भाजपा की जाति धर्म और निराधार मुद्दों की राजनीति बंद हो जाएगी. आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है और यह दुर्भाग्य है कि देश के 92 लोगों के पास 55 करोड़ लोगों के बराबर की संपत्ति है. उन्होंने कहा कि सदन में इस मुद्दे को कई बार उठाया गया है कि 6:30 लाख करोड़ की भारतीय संपत्ति बेची जा रही है जैसे एलआईसी, सड़क, एफसीआई, एयरपोर्ट, रेल आदि लेकिन यह सब मुनाफे के सेगमेंट थे जो भारत सरकार बेच रही है. जब लोग सवाल करते हैं तो सरकार कहती है कि घाटे में चल रहा था इसलिए बेच दिया. संजय सिंह ने कहा कि मैं सवाल पूछता हूं भारत सरकार से कि कौन सा दुनिया का ऐसा व्यापारी है जो घाटे की चीज को खरीदता है.

अडानी को लेकर उठाये सवाल 

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मित्र अडानी पर ढाई लाख करोड़ रुपए का बकाया है, 6000 करोड़ का कर्जा नितिन पर है जो भाग गया, 9000 करोड़ का घपला करके विजय माल्या भाग गया, 20 हजार करोड़ नीरो मोदी लेकर देश छोड़ गया, 3000 करोड़ ललित मोदी लेकर फरार है और इस पर दुर्भाग्य की हिंदुस्तान का खेल बजट मात्र 3000 करोड़ रुपए है जो लाखों युवाओं की आस है. संजय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हमने सेल्फी विद सरकारी स्कूल नाम का अभियान चलाया जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से बदहाल और जर्जर स्कूलों की फुटेज हमारे पास आई, खुद काशी के तमाम जर्जर सरकारी स्कूलों की फुटेज हमारे साथियों ने भेजी जो बच्चों के लिए खतरा है क्योंकि बगल में तालाब है तो किसी की छतें टूटी हुई है तो कहीं नमक रोटी बच्चों को दी जा रही है, यह हाल है मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों का.

ये रहे मौजूद…

आज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, दिल्ली के विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार, काशी प्रान्त के अध्यक्ष पवन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष रमा शंकर पटेल, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पांडेय,बौध्द प्रान्त के प्रभारी अनुराग मिश्रा, पूर्वांचल प्रान्त के प्रभारी अभिनव राय, नि.महासचिव दिनेश पटेल, अब्दुल्ला खान,अयोध्या प्रान्त प्रभारी विकास सिंह पटेल, डॉ. अल्ताफ अहमद, मनोज गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता इमरान सम्भलशाही, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा,अनूप पाण्डेय, देवकांत वर्मा, कैलाश पटेल,मनीष गुप्ता, पार्षद अजीत सिंह, घनश्याम पांडेय, विनोद जैसवाल, कृष्ण कांत तिवारी, शारदा टंडन,आत्म प्रकाश पाण्डेय, जेपी दुबे,अजीत सिंह, राकेश पाण्डेय,सत्य प्रकाश,अंजना सिंह,सूर्य नारायण सिंह, सर्वेश यादव, एजाज अहमद,अर्पित गिरी,रोसन बरनवाल,अब्दुल रकीब हैप्पी,आर के उपाध्याय, अंजनी मिश्रा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें