राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, यूपी की जनता के भावपूर्ण स्वागत ने अविस्मरणीय बनाया दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को लखनऊ में थी. उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद लोकभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी शामिल हुई. रात्रि विश्राम वह राजभवन में करेंगी. सोमवार को बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
Lucknow: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करने को बाद लखनऊ की पहली यात्रा है. यूपी की जनता के भावपूर्ण स्वागत ने इसे अविस्मरणीय बना दिया है. मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करती हूं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लगभग 25 करोड़ निवासियों की आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने, देश की प्रगति में प्रभावी योगदान के लिये आयोजित जीआईसी में बुलाकर महान राज्य की विकासगाथा से जोड़ा है. उन्होंने मुझे इस प्रदेश के निवासियों स्नेहभाव का अनुभव कराया है. इसके लिये मुख्यमंत्री का आभार.
ओडीओपी उत्पादों से किया गया सम्मान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यूपी के ओडीओपी (ODOP) उत्पादों से राज्य के नागरिकों ने सम्मानित किया. उन्हें बहराइच के कलाकारों ने गेहूं की डंठल से बनी कलाकृति दी. सीतापुर की दरी और बाराबंकी का शहद, सिद्धार्थ नगर के प्रगतिशील किसान ने काला नमक चावल, अयोध्या का गुड़ दिया. इसके अलावा उद्यमियों ने फिरोजाबाद की कांच की बनी राधा कृष्ण की मूर्ति राष्ट्रपति को भेंट दी गयी. चिकित्सक, सीए, शिक्षकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बनारसी साड़ी भेंट की.