Rashtrapati Chunav 2022: यूपी से द्रौपदी मुर्मू को मिल सकते हैं इतने वोट, विपक्ष में दरार से होगा फायदा

Rashtrapati Chunav 2022: देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज को मतदान होना है. राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवन्त सिन्हा मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2022 7:10 AM
an image

Rashtrapati Chunav 2022: देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज को मतदान होना है. राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवन्त सिन्हा मैदान में हैं. यूपी में भी होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सु्बह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. 21 जुलाई को काउंटिंग के बाद पता चल जाएगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. वहीं देश को अगला राष्ट्रपति देने में उत्तर प्रदेश एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में भाजपा की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को उत्तर प्रदेश से 1 लाख 28 हजार 564 वोट मिल सकते हैं. इस वोट में सुभासपा, बसपा, जनसत्ता दल सांसदों-विधायकों तथा सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के 9080 वोट भी शामिल हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर के वोटर जनप्रतिनिधियों के कुल वोट 10 लाख 86 हजार 431 हैं। जिसका 14.86 फीसदी हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश के पास है.

Also Read: ICSE Board 10th Result: आईसीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मनवाया लोहा, देखें टॉपर्स लिस्ट
राष्ट्रपति चुनाव में यूपी से हैं कितने वोट

बता दें कि यूपी में एक विधायक के वोट की वैल्यू 208 है. जबकि एक सांसद की वोट की वैल्यू 700 है. यूपी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)के कुल 1,19,084 है. इसे अलग-अलग करें तो देखेंगे कि लोकसभा में बीजेपी गठबंधन के 64 सांसद हैं. इनकी कुल वोट वैल्यू 44,800 है. इसी तरह राज्यसभा सांसदों की संख्या 25 है. इस तरह इनके वोट वैल्यू 17500 होती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के 273 विधायक हैं. एक विधायक के वोट की वैल्यू 208 है. इस तरह कुल 56,700 वोट विधायकों के होते हैं.

विधानसभा के वाचनालय में मतदान सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे खत्म होगा. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार विधानसभा के 242 विधायक अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. यूपी से निर्वाचित होने वाले लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य दिल्ली में मतदान करेंगे.

Exit mobile version