Loading election data...

राष्ट्रपति कोविंद के आगमन पर दुल्हन की तरह सजा शहर, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे महामहिम

President Visit Gorakhpur: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपनी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद भी रहेंगी. गोरखपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2022 9:04 AM

Gorakhpur News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं. इस क्रम में आज वह अपने दौरे के दूसरे दिन दोपहर 12:15 पर गोरखपुर पहुंचेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी और प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद भी रहेंगी. गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे.

गोरखपुर में 20 घंटे रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद

अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति 20 घंटे गोरखपुर में रहेंगे. इस दौरान वे गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. साथ ही गोरखनाथ मंदिर और नौकायान भी जाएंगे. राष्ट्रपति के गोरखपुर आने को लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, राष्ट्रपति निर्धारित समय पर मुख्य द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. राष्ट्रपति जिन रास्तों से होकर गीता प्रेस, गोरखनाथ मंदिर और सर्किट हाउस जाएंगे उन सभी रास्तों को दुल्हन की तरह से सजा दिया गया है. चौराहों को फूलों झालरों से सजाया गया है.

राज्यपाल और सीएम योगी करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत

राष्ट्रपति कोविंद, 12:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद वह एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे जहां विश्राम करने के बाद 4:45 गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे उनके साथ उनकी पत्नी साबित कोविंद भी मौजूद रहेंगी.

गीता प्रेस में दो ग्रंथों का करेंगे विमोचन

राष्ट्रपति गीता प्रेस पहुंचने के बाद सबसे पहले गीता प्रेस परिसर स्थित लीला चित्र मंदिर का भ्रमण करेंगे उसके बाद मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति दो ग्रंथों का विमोचन भी करेंगे .उसके बाद वह शाम 6:00 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां बाबा गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन अर्चन करने के बाद वह मंदिर भ्रमण करेंगे और गौशाला भी जा सकते हैं. यहां राष्ट्रपति लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे

बच्चों के साथ लाइट एंड साउंड शो देखेंगे राष्ट्रपति

1 घंटे गोरखनाथ मंदिर में रहने के बाद राष्ट्रपति वापस सर्किट हाउस जाएंगे. जहां 10 मिनट विश्राम करने के बाद वह रामगढ़ ताल की नौकायान का भ्रमण करेंगे और वहां बच्चों के साथ लाइट एंड साउंड शो देखेंगे .रात्रि विश्राम वह सर्किट हाउस में करेंगे रविवार की सुबह 8:30 बजे राष्ट्रपति संत कबीर नगर के मगहर के लिए प्रस्थान करेंगे. राष्ट्रपति के साथ सभी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगे .

तीसरी बार गोरखपुर आ रहे हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम नौकायान का निरीक्षण किया था, और वहां मौजूद अधिकारियों से लाइट एंड साउंड शो के बारे में जानकारी ली थी. राष्ट्रपति, तीसरी बार गोरखपुर आ रहे हैं. इससे पहले वह 10 दिसंबर 2018 को गोरखपुर आए थे. इसके बाद उनका गोरखपुर आगमन 28 अगस्त 2021 को हुआ था. तब उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया था.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version