24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: 20 घंटे रहेंगे प्रेसीडेंट रामनाथ कोव‍िंद, गीताप्रेस के पास बने सैकड़ों घरों का हो रहा सत्‍यापन

राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन करेंगे. नौका विहार स्थित लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी उठा सकते हैं. उनके गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. वे जनपद में करीब 20 घंटे रहेंगे. राष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे के कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

Gorakhpur News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को गोरखपुर के गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन करेंगे. नौका विहार स्थित लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी उठा सकते हैं. उनके गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. वे जनपद में करीब 20 घंटे रहेंगे. राष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे के कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, गीताप्रेस के पास बने सैकड़ों मकानों का सत्‍यापन किया जा रहा है.

सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे

राष्ट्रपति कोविंद गोरखपुर में तीसरी बार आ रहे हैं. इससे पहले वे 10 दिसंबर 2018 और 28 अगस्त 2021 को जनपद आए थे. 4 जून को वे दोपहर 12:15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद उनका काफिला गोरखपुर के सर्किट हाउस पहुंचेगा. शाम 5 बजे गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में उनके हाथों दो ग्रंथों का विमोचन भी होगा. इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. करीब एक घंटे गोरखनाथ मंदिर रहने के बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद वह रामगढ़ ताल स्थित नया सवेरा जाएंगे यहां करीब 20 से 25 मिनट राष्ट्रपति रहेंगे. वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

गायों को चारा भी खिलाएंगे

सुबह वे संत कबीर नगर स्थित मगहर के लिए रवाना होंगे. संत कबीर नगर में राष्ट्रपति कबीर दास की निर्वाण स्थली जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक के नेतृत्व में पूजा कराने वालों की टीम बनाई गई है. इसके बाद राष्ट्रपति ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाएंगे और मत्था टेकेंगे. वह गायों को चारा भी खिलाएंगे. उसके बाद वे महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन जाएंगे जहां लोगों से मुलाकात के बाद वह भोजन करेंगे.

लोगों का किया जा रहा सत्‍यापन

राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं .पुलिस प्रशासन गीता प्रेस के आसपास के मकानों दुकानों पर रहने वालों का सत्यापन करने के साथ-साथ आने जाने वालों की निगरानी शुरू कर दी है. राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान गीता प्रेस के आस-पास के मकानों और दुकानों पर पुलिस तैनात रहेगी. दरवाजे और खिड़कियां बंद रहेंगे. गीता प्रेस के उत्तरी गेट के पास राष्ट्रपति का पंडाल लगेगा जिससे सटे चारदीवारी के दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में मकान हैं और जिसकी छत से गीता प्रेस परिसर आसानी से दिखता है. सुरक्षा के मद्देनजर इन मकान में रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें