21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में बाजार बंदी के पोस्‍टर छापने वाला प्रेस माल‍िक गिरफ्तार, दंगे को लेकर पुल‍िस के हाथ लगे सुराग

कानपुर दंगे पर जांच कर रही कानपुर कमिश्नरेट को पता चला है कि एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हासमी ने बीते 3 जून को बाजार बंदी को लेकर पोस्टर और पर्चे चस्पा कराए थे. पुलिस ने हिंसा के बाद पोस्टरों और पर्चों को कब्जे में लिया था.

Kanpur Violence Today News: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद 3 जून को हुए दंगे के मास्टर माइंड हयात जफर हासमी ने रोमा ग्राफिक प्रिंटिंग प्रेस से भड़काऊ पोस्टर और पर्चे छपवाए थे. कानपुर कमिश्नरेट की जांच में मंगलवार को यह खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताब‍िक, नियमों को दरक‍िनार करके पोस्टर और पर्चे छापे गए थे. पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: कानपुर में दंगा करने वाले 40 आरोप‍ियों का पोस्‍टर जारी, इस मोबाइल नंबर पर पुल‍िस ने मांगी जानकारी
जावेद ने दिया था पोस्टर छापने का ठेका

कानपुर दंगे पर जांच कर रही कानपुर कमिश्नरेट को पता चला है कि एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हासमी ने बीते 3 जून को बाजार बंदी को लेकर पोस्टर और पर्चे चस्पा कराए थे. पुलिस ने हिंसा के बाद पोस्टरों और पर्चों को कब्जे में लिया था. वे पोस्‍टर ब्रह्मनगर स्थित रोमा ग्राफिक प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे. प्रेस के मालिक शंकर प्रसाद से भी जांच टीम पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि हयात जफर हासमी के करीबी सूफियान और जावेद ने पोस्टर छापने का ठेका दिया था. पुलिस के अनुसार, इस तरह के मैटर को छापने से पहले प्रिटिंग प्रेस मालिक को पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी.

Also Read: कानपुर के दंगाइयों के पोस्‍टर जारी होते ही 4 पहचाने गए, ग‍िरफ्तारी के लिए पुल‍िस दे रही दब‍िश
कानपुर में क्‍या हुआ था 3 जून को?

कानपुर के यतीमखाने में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच पथराव हो गया था. यह दंगा पूर्व भाजपा प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा के मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर हुआ था. विवादित बयान को लेकर जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हासमी ने जुमे के दिन ही बाजार बंदी की घोषणा की थी.

Also Read: CM योगी के बुल्‍डोजर का कानपुर के शहर काजी मौलाना कुद्दूस करेंगे विरोध, कानपुर दंगे की जांच पर पूछे सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें