PM Awas Yojana: पीएम मोदी ने UP में 6 लाख लोगों को दी आवास योजना की सौगात, जानें आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana, PM Awas Yojana Latest Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लाखों लाभार्थियों पीएम आवास योजना के सहायता राशि जारी की. पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6.10 लाख लाभार्थियों को आवास योजना के अंतर्गत 2,691 करोड़ की सहायता राशि जारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 2:13 PM

Pradhan Mantri Awas Yojana, PM Awas Yojana Latest Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लाखों लाभार्थियों पीएम आवास योजना के सहायता राशि जारी की. पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6.10 लाख लाभार्थियों को आवास योजना के अंतर्गत 2,691 करोड़ की सहायता राशि जारी की. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि आज 6 लाख से ज़्यादा परिवारों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर की गई है. इनमें से 5 लाख से ज़्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें घर बनाने के लिए उनकी पहली किस्त मिली है.

पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था. बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं. अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है. आइये जानते हैं इस योजना के बारे में…

Also Read: Bihar News: वार्ड पार्षद और क्लर्क खुद को गरीब बता ले रहे पीएम आवास योजना का घर, 120 मुखिया व पार्षद पर FIR
क्या है पीएम आवास योजना 

बता दें कि पीएम मोदी ने देश हर जरूरतमंद नागरिक के लिए अपने घर का सपना पूरा करने के लिएप्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत थी. वर्ष 2015 में शुरू की गयी इस योजना उद्देश्य गरीब और कम आय वाले देशवासियों को शहरी या ग्रामीण इलाकों में घर मुहैया कराना है. मालूम हो कि इस योजना के तहत समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,20 000 रुपये की आर्थिक सहायता जबकि पहाड़ी इलाकों में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1,30,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ लॉग इन करके आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version