आगरा मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का सात दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन दो कॉरिडोर का निर्माण करायेगी. इस कार्य के लिए पांच वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन दो कॉरिडोर का निर्माण करायेगी. इस कार्य के लिए पांच वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा शहर के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल मार्ग तैयार किया गया है. आगरा मेट्रो रेल शुरू होने पर ताजमहल भ्रमण के लिए दुनिया भर से आनेवाले पर्यटकों के लिए नया अनुभव होगा.
उत्तर प्रदेश रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के मुताबिक, ताजमहल और जामा मस्जिद के बीच के आगरा रेल मेट्रो के पहले चरण के मार्ग को प्राथमिकता देते हुए पहले तीन वर्षों में पूरा कर लिया जायेगा. इससे आगरा और राज्य पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
आगरा रेल मेट्रो के निर्माण को लेकर धरोहरों पर पड़नेवाले प्रभावों के मूल्यांकन के लिए आईआईटी मद्रास और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की मदद ली गयी है. साथ ही यूनेस्को के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रेल मेट्रो का निर्माण कराया जा रहा है.
संभावना जतायी जा रही है कि आगरा मेट्रो रेल के शुरू होने से शहर का प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. मालूम हो कि ताजनगरी आगरा उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक घनी आबादी वाले शहरों में से एक है.