UP: 25 जिलों में हर माह के दूसरे सोमवार को पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले की तैयारी, क्‍या होगा खास?

लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, गोंडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, नोएडा, सहारनपुर, वाराणसी, हरदोई, बुलंदशहर, जौनपुर तथा मुजफ्फरनगर 25 चिन्हित जनपदों को शामिल किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2022 7:23 AM

Lucknow News: प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (Prime Minister National Apprenticeship Fair) आयोजन किये जाने हेतु प्रदेश के 25 जनपदों का चयन किया गया है. इन जनपदों में प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जायेगा.

जब छुट्टी हो तो… 

इस संबंध में कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस में यह मेला आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 25 जनपदों में आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, गोण्डा, गोरखपुर, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी, हरदोई, बुलंदशहर, जौनपुर तथा मुजफ्फरनगर शामिल है. अप्रेंटिसशिप मेले के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिसशिप करने का एक सुनहरा अवसर युवाओं को दिया जा रहा है.

Also Read: CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक सन्यासी से दोबारा CM बनने तक का सफर
न्यूनतम योग्यता 5वीं, न्यूनतम आयु 14 वर्ष

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि उद्योगों एवं अधिष्ठानों तथा एमएसएमई के प्रोत्साहन हेतु भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एनएपीएस तथा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) प्रोत्साहन योजना सीएमएपीएस को वर्ष 2020 को प्रारम्भ किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अप्रेंटसशिप करिए आत्मनिर्भर बनिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम संयुक्त रूप से अप्रेंटि‍सशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है. अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभाग करने की न्यूनतम योग्यता 5वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम आयु 14 वर्ष है. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह कम से कम 7000 रुपये का भुगतान किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version