Rampur News : हुनर की राह पर रामपुर जेल में बंद कैदी
उत्तर प्रदेश शासन एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक जनपद, एक उत्पाद को लेकर रामपुर की जिला जेल में कैदी जहां इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निर्माण को लेकर एलईडी बल्ब स्टेबलाइजर और इन्वर्टर को बनाना सीख चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=uvjURaxw2DE
Rampur News : तो वही जरी जरी एवं हैंडबैग भी अपने हुनर के चलते तैयार करने में जुटे हैं. यह सब हुआ है. जिला जेल अधीक्षक के पद पर तैनात प्रशांत मौर्य की जबरदस्त लगन और हुनर सीखने की चाह रखने वाले कई दर्जन कैदियों की दिलचस्पी के चलते हैं. दरअसल जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य नौकरी से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. यही तालीम अब जेल के अंदर रहकर अपने गुनाहों की सजा भुगत रहे कैदियों को दे रहे हैं.