21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया जेल में कैदियों ने ऐसा क्या कर दिया कि 19 के खिलाफ दर्ज करना पड़ा मामला?

UP News (बलिया): बलिया जिला कारागार में मोबाइल और सिम कार्ड मिलने के बाद कैदियों ने हंगामा किया और इस दौरान उन्होंने एक कर्मचारी का कथित तौर पर गला दबाने का भी प्रयास किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

UP News (बलिया): बलिया जिला कारागार में मोबाइल और सिम कार्ड मिलने के बाद कैदियों ने हंगामा किया और इस दौरान उन्होंने एक कर्मचारी का कथित तौर पर गला दबाने का भी प्रयास किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इस घटना में जेल अधिकारी सहित तीन जेलकर्मी घायल हो गए. उपद्रव मामले में बृहस्पतिवार को 19 कैदियों के विरुद्ध नामजद व 100 से अधिक अज्ञात कैदियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जेल अधीक्षक उदय मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि 11 अगस्त (बुधवार) को जिला जेल में तलाशी के दौरान कैदियों के पास से 14 मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड मिले थे, इसके बाद कैदी भड़क गए और उन्होंने हंगामा किया.

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जेलकर्मी जितेंद्र कश्यप बैरक खोलने पहुंचे तो उन पर कैदियों ने हमला किया और उनका गला दबाने का भी प्रयास किया. कश्यप ने इस मामले में बलिया शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: ECI की वेबसाइट हैक कर UP के युवक ने बनाये 10 हजार फर्जी Voter ID Card

बलिया शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि कश्यप की शिकायत पर 19 कैदियों के विरुद्ध नामजद व 100से अधिक अज्ञात कैदियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के अनुसार जिला जेल में कल से कैदियों ने भूख-हड़ताल शुरू कर दी है. मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि कुछ कैदी माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Flood in UP: सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बोले- आपकी सरकार आपके साथ है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें