आगरा बस हाइजैक: ड्राइवर और कंडक्टर को पहले खिलाया-पिलाया, फिर यात्रियों से भरी बस लेकर हुए गायब, जानें पूरा मामला…

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें यात्रियों से भरी बस को एक फाइनेंस कंपनी वालों ने अपने कब्जे में कर लिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. वहीं बस ले जाने से पहले ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतार दिया गया है.यात्रियों के साथ भरी बस को अज्ञात जगह पर लेकर जाने की खबर सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 11:45 AM

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें यात्रियों से भरी बस को एक फाइनेंस कंपनी वालों ने अपने कब्जे में कर लिया है.मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. वहीं बस ले जाने से पहले ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतार दिया गया है.यात्रियों के साथ भरी बस को अज्ञात जगह पर लेकर जाने की खबर सामने आई है.

गुरूग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी बस

नयूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जिस प्राइवेट बस को हाइजैक किया गया है वो बस गुरूग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी. जिसे रास्ते में रोका गया और ड्राइवर व कंडक्टर को नीचे उतारकर आरोपी यात्रियों से भरी बस साथ लेकर चले गए. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आगरा के एसएसपी बबलू सिंह ने कहा कि ग्वालियर के तीन लोगों ने आज शिकायत दर्ज कराई कि वे जिस बस से गुड़गांव से पन्ना जा रहे थे, वह एक फाइनेंस कंपनी के सदस्यों द्वारा ओवरटेक कर जब्त कर ली गई. मामला दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.


बस मालिक की एक दिन पहले हो चुकी है मौत

वहीं यूपी के प्रमुख सचिव (गृह ) अवनीश अवस्थी ने कहा कि फाइनेंस कंपनी ने अवैध तरीके से बस को सीज किया है. ड्राइवर और पैसेंजर सुरक्षित हैं. बस मालिक की एक दिन पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद फाइनेंस कंपनी वालों ने बस को सीज कर लिया.


ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस लेकर हुए गायब

नयूज 18 न्यूज पोर्टल में लिखे खबर के अनुसार, इस मामले में बस के ड्राइवर और पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी का नाम इसमें सामने ला रही है. उनके अनुसार, इस फाइनेंस कंपनी के लोग एसयूवी से आए और अपने साथ बस को ले गए. उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने विश्वास में लिया. इस दौरान उन्होंने दोनो को भोजन भी कराया और बस कहां लेकर जा रहे हैं उसकी जानकारी दिए बिना बस लेकर चले गए.

समाजवादी पार्टी ने मामले को लेकर किया ट्वीट

वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और लिखा कि ” आगरा में 34 यात्रियों से भरी बस का हाईजैक होना अत्यंत दुखद एवं दहला देने वाली घटना है. यूपी में कानून व्यवस्था की इतनी विकट स्थिति है कि बड़ी से बड़ी वारदात कहीं भी अंजाम दी जा रही है. सभी यात्रियों की सलामती की प्रार्थना! एक्शन में आए सरकार, सुनिश्चित हो सभी की सकुशल वापसी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version