18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले डॉक्टर को प्रियंका गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर को पत्र लिखकर बधाई दी है. डॉक्टर कोरोना रोगियों का इलाज करते हुये इस रोग से संक्रमित हो गये थे.

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर को पत्र लिखकर बधाई दी है. डॉक्टर कोरोना रोगियों का इलाज करते हुये इस रोग से संक्रमित हो गये थे. ठीक होने के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने गंभीर रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान किया. प्रियंका गांधी का यह पत्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को डॉक्टर को सौंपा, जबकि ईमेल से यह पत्र गुरुवार शाम को ही उन्हें मिल गया था.

डॉक्टर को भेजे गये पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है, प्रिय डॉक्टर, कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिये आप द्वारा दान किये गये प्लाज्मा से इस महामारी से संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने में काफी मदद मिलेगी. आपके प्रति मेरे मन में सम्मान तब और ज्यादा बढ़ गया. जब मुझे पता चला कि आप कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हुये थे. कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा, आपकी इस पहल से कोरोना से ठीक हुये अन्य मरीज भी अपना प्लाज्मा दान करने के लिये प्रेरित होंगे.

आपकी भावना को सलाम. डॉक्टर ने शुक्रवार को ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी जी के इस पत्र से मेरा काफी उत्साह बढ़ा है. अगर आवश्यकता हुई तो मैं फिर प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आऊंगा. रमजान के पहले दिन 25 अप्रैल की शाम करीब आठ बजे रोजा खोलने के बाद प्लाज्मा केजीएमयू में दान किया था. 17 मार्च को एक कोरोना मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुये थे. वह सात अप्रैल को केजीएमयू से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर अपने घर में 14 दिन के लिये क्वारंटाइन हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें