Loading election data...

फ्लाइट में मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव को कहा ‘धन्यवाद’, वजह जानकर हंस पड़े सपा सुप्रीमो

Priyanka Gandhi Akhilesh Yadav: प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से फ्लाइट में मुलाकात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मैंने मुलाकात के दौरान सपा सुप्रीमो को कांग्रेस के कायरों को पार्टी में शामिल कराने के लिए धन्यवाद कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 7:31 AM

प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यूपी चुनाव से संबंधित कोई भी बातचीत सपा सुप्रीमो से नहीं हुई. बताते चलें कि दो दिन पहले दिल्ली से लखनऊ आ रही एक फ्लाइट में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी मिले थे.

एक निजी टीवी चैनल भारत समाचार से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि फ्लाइट में हम दोनों के बीच अचानक मुलाकात हुई. इस दौरान मैंने उन्हें धन्यवाद कहा. उन्होंने पूछा कि धन्यवाद क्यों? तो मैंने कहा कि कांग्रेस के कायरों को सपा में शामिल कराने के लिए धन्यवाद. इस पर सपा सुप्रीमो हंसने लगे.

गठबंधन को लेकर क्या बातचीत हुई? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हम लोग जनता के बीच लगातार जा रहे हैं और पार्टी यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

सपा ने जारी किया था बयान- बताते चलें कि समाजवादी पार्टी ने प्रियंका और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात के बाद बयान जारी किया था. सपा ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस महासचिव से अखिलेश यादव के बीच मुलाकात के सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. दोनों के बीच औपचारिक मुलाकात हुई है.

Also Read: यूपी चुनाव 2022: फ्लाइट में मिले अखिलेश-प्रियंका, यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले चर्चा तेज

गौरतलब है कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी एक फ्लाइट में नजर आ रही थी. यूपी चुनाव से ठीक पहले दोनों नेताओं के बीट मुलाकात को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई थी. 2017 में यूपी में कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था

Next Article

Exit mobile version