23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikas Dubey Encounter: अपराधी खत्म हुआ लेकिन उसके संरक्षक का क्या? प्रियंका गांधी ने उठाये ये सवाल

Vikas Dubey Encounter कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने लेकर प्रियंका गांधी ने उसे संरक्षण देने वालों पर हमला बोला है.

लखनऊ : कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने लेकर प्रियंका गांधी ने उसे संरक्षण देने वालों पर हमला बोला है. प्रियंका ने ​ट्वीट किया है कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या ? इधर, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सवालिया लहजे में ट्वीट किया है कि यह पता लगाना आवश्यक है विकास दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को सरेंडर के लिए क्यों चुना ? मध्यप्रदेश के कौन से प्रभावशाली व्यक्ति के भरोसे वो यहां उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने आया था ?

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था और कहा ​था कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है, बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है. प्रियंका ने विकास दुबे का नाम कुख्यात अपराधियों की सूची में नहीं शामिल होने को लेकर भी सवाल उठाया था. प्रियंका ने कहा था कि तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं.

अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

विकास दुबे के मारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यह कार पलटी नही है, राज खुलने से, सरकार पलटने से बचायी गयी है . यादव ने ट्वीट कर कहा, ”दरअसल यह कार नही पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है . ” कुख्यात अपराधी दुबे पार आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था . दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया. गाड़ी पलटने से एक पुलिस निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल हुये है, जिसमें एक हालत गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें