चार सदस्यों की हत्या का दर्द झेल रहे परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी, योगी सरकार पर उठाए तीखे सवाल
क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी लगाया गया है. मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. आईजी डॉ. राकेश सिंह ने इंस्पेक्टर फाफामऊ रामकेवल पटेल व सिपाही सुशील सिंह को निलंबित कर दिया है.
Priyanka Gandhi Visit in Prayagraj Phaphamau: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचीं. वह बमरौली एयरपोर्ट से फाफामऊ गोहरी गांव पहुंचीं थीं. दरअसल, गोहरी गांव में पीड़ित दलित परिवार से वह मिलना चाहती थीं. इस परिवार के चार लोगों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थीं.
गुरुवार सुबह कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी के जनपद में आने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिंक और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की. मामले के राजफाश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं हैं. साथ ही, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी लगाया गया है. मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. आईजी डॉ. राकेश सिंह ने इंस्पेक्टर फाफामऊ रामकेवल पटेल व सिपाही सुशील सिंह को निलंबित कर दिया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी पीड़ितों से मिलने प्रयागराज पहुंचीं, जहां एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है। इस परिवार पर पहले भी दबंगों ने हमला किया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर गौर नहीं किया। pic.twitter.com/lZVzz83F73
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 26, 2021
बता दें कि मंगलवार की रात को प्रयागराज में जमीन की रंजिश में नाबालिग दलित से सामूहिक दुष्कर्म कर पूरे परिवार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. फाफामऊ थाना क्षेत्र के गांव में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम मंगलवार रात दिया गया. दो दिन तक चारों शव घर में ही पड़े रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
Also Read: गोहरी नरसंहार : आज मृतकों के घर पहुंचेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप