प्रियंका गांधी का भाजपा सरकार पर हमला, कहा- उज्ज्वला में मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे…
Priyanka Gandhi said on PM Ujjwala Yojana: पीएम मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. जिसको लेकर आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया.
Priyanka Gandhi said on PM Ujjwala Yojana : देश में इन-दिनों पेट्रेल-डीजल और रसोई गैस (petrol diesel lpg price hike) के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से आमजन परेशान है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण (Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत भी की थी. बावजूद इसके उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत मिले गैस सिलेंडर गरीबों के घर में खाली पड़े हैं. जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उज्ज्वला के तहत मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ उज्ज्वला में मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है. ’’प्रियंका ने यह भी कहा, ‘‘अगर उज्ज्वला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में उज्जवला-2 का उद्घाटन किया है, लेकिन हकीकत ये है कि उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर ग़रीबों के घर में खाली पड़े हैं. बीते सात सालों में सिलेंडर का दाम दोगुना हो गया है, जिसे भरवा पाना गरीबों के लिए मुश्किल हो गया है. अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.
Also Read: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 10 हजार से ज्यादा बेघर परिवारों को मिलेगी जमीनबता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. उन्होंने उज्ज्वला योजना-2 के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी की थी.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट से आजम खां और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत, जानें कब होगी रिहाईPosted By : Ashish Lata